Good News: झुंझुनूं की स्वाति ने डबल्यूटीओ में लहराया परचम, बनी लीगल ऑफिसर

Success Story of Swati Sharma Legal Officer In WTO: राजस्थान के गांव के एक हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़कर निकली स्वाति ने किया देश का नाम रोशन।

December 30, 2021 - 14:29
December 30, 2021 - 18:36
 0
Good News: झुंझुनूं की स्वाति ने डबल्यूटीओ  में लहराया परचम, बनी लीगल ऑफिसर
स्वाति शर्मा- (फोटो:सोशल मीडिया)

गांव में पली बढ़ी तथा हिंदी मीडियम से प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने वाली 29 वर्षीय स्वाति शर्मा डबल्यूटीओ में लीगल ऑफिसर बनी है। संभवतया वो ये मुकाम पाने वाली राजस्थान की पहली युवती बनी हैं। एक लोकल अखबार से बातचीत में स्वाति शर्मा और उनके भाई नीरज शर्मा ने छोटे से गांव काजड़ा से डबल्यूटीओ तक का पूरा सफर बयां किया। स्वाति शर्मा जनवरी 2022 में स्विट्जरलैंड के जिनेवा स्थित विश्व व्यापार संगठन कार्यालय में ज्वाइन करेंगी।

स्वाति शर्मा का डबल्यूटीओ तक का सफर

स्वाति शर्मा मूलरूप से राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ उपखंड के गांव काजड़ा की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव काजड़ा से की। इसके बाद सूरजगढ़ और चिड़ावा के स्कूल में पढ़ाई की। स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद स्वाति ने देहरादून के कॉलेज से लॉ की डिग्री ली। स्वाति का कहना है कि मध्यमवर्गीय परिवार से होने के बावजूद भी उनके पिता ने किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी, उनके पिताजी शिवकुमार शर्मा फिलहाल शिक्षा विभाग में जेईएन पद पर सेवा दे रहे हैं।

इसके अलावा स्वाति ने बताया कि प्रारंभिक माध्यम हिंदी होना भी उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी लेकिन सबके सपोर्ट और कड़ी मेहनत से उन्होंने आज ये मुकाम हासिल किया है।

इसके अलावा स्वाति ने मीडिया को बताया कि साल 2020 की जुलाई में लॉ की पढ़ाई पूरी हो गई थी। तथा अपने सपने पूरे करने के लिए दुनिया के टॉप लॉ इंस्टिट्यूट में रिसर्च के लिए प्रयास शुरू किए। इस बीच उनके मेंटर्स डॉ. रीना पटेल और डॉ. थॉमस कॉटियर ने पूर्ण तरीके से हौसला अफजाई की जिसका परिणाम यह है कि उन्हें लंदन में इंटरनेशनल ट्रेड लॉ में रिसर्च का अवसर मिला। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड ट्रेड इंस्टीट्यूट के निदेशक पीटर वन देन बॉस के साथ एक रिसर्च प्रोजेक्ट पर कार्य किया तथा इसी दौरान बेल्जियम के एक लॉ फर्म के साथ 4 माह की ट्रेनिंग ली। जिसके बाद उन्हें ओएमसी में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ था।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.