जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, 6 घायल

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार की सुबह आतंकियों ने टैक्सी स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला किया।

Oct 26, 2021 - 18:09
December 10, 2021 - 12:13
 0
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, 6 घायल
Image Source: zoomnews.in

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार की सुबह आतंकियों ने टैक्सी स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में छः नागरिक घायल हो गए। हमले से इलाके में हड़कंप मच गया है | इस हमले के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि बांदीपोरा के सुंबल पुल क्षेत्र में हुए हमले में आतंकियों का उद्देश्य सुरक्षा बलों  को निशाना बनाना था, जिसमें आम नागरिक घायल हो गए | घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है | सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है |

सूत्रों से जानकारी मिली है कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक टैक्सी स्टैंड पर आतंकियों ने ग्रेनेड से ब्लास्ट किया जिसमें नानीनारा के मोहम्मद अल्ताफ, साफापोरा के फैसला फैयाज, मर्कुंदल के मुश्ताक अहमद, तस्लीमा बानो और हमीद, अशाम के फैयाज नामक स्थानीय नागरिक घायल हुए हैं | मौके पर सबको अस्पताल पहुँचाया गया और इलाज जारी हैं |

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमाका कम तीव्रता का था | धमाके की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है | धमाके के बाद पूरे इलाके में आतंकियों की तलाश की जा रही है | हमले में घायल तीन लोगों को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में एडमिट किया गया है, वहीं तीन लोगों को जेवीसी अस्पताल श्रीनगर में रेफर किया गया है | घायल हुए लोगों की हालत स्थिर है |

बता दें कि पिछले 15 दिन से जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है | सोमवार को भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी | दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई थी |