Hardik Patel Resign: हार्दिक पटेल ने दिया काँग्रेस से इस्तीफा,जाने क्यों हुए हार्दिक कांग्रेस से हुए नाराज़?

Hardik Patel: बुधवार को हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने लिखा ,”आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरे हर साथी और गुजरात की जनता करेगी।"

May 20, 2022 - 01:17
May 20, 2022 - 03:03
 0
Hardik Patel Resign: हार्दिक पटेल ने दिया काँग्रेस से  इस्तीफा,जाने क्यों हुए हार्दिक कांग्रेस से हुए नाराज़?
Hardik Patel: Photo: Social Media

बुधवार को हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। हार्दिक के अनुसार, उन्हें नज़रअन्दाज़ किया जा रहा था। शीर्ष नेतृत्व को आड़े हाथों लेते हुए वे बोले ,”लगता है शीर्ष नेतृत्व को गुजरात और गुजरातियों से नफ़रत है।” बुधवार को हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने लिखा ,”आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरे हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूँ कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा।“

पटेल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सात आठ लोग 33 सालों से कांग्रेस को चला रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस में अपने 3 साल बर्बाद कर दिए हैं। हार्दिक बोले ,”कांग्रेस पार्टी हिंदुओं के मुद्दों पर कुछ नहीं बोलती जैसे ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने पर कांग्रेस चुप है।”

पत्रकारों से संवाद में हार्दिक ने कांग्रेस के काम करने के ढंग पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े किए । उन्होंने कहा,” मेरे जैसे नेता जनता के बीच जाते हैं ,500-600 किलोमीटर यात्रा हर रोज करते हैं। वहीं कुछ नेता एसी कमरों में बैठकर बाधा डालने की कोशिश करते हैं।“ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में सच बोलो तो बड़े नेता आपकी छवि खराब करेंगे, यही उनकी राजनीति है।

हर बात पर अडानी और अंबानी को गाली क्यों देती है कांग्रेस

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक ने कहा ,”अगर प्रधानमंत्री गुजरात से हैं तो आप उसका गुस्सा अडानी और अंबानी पर क्यों निकाल रहे हैं। कोई उद्योगपति बना है तो वह अपनी मेहनत से बना है।“ हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी की हर बात पर विरोध करने वाली राजनीति से खुश नहीं हैं।

अटकलें लगाई जा रही हैं कि हार्दिक बीजेपी में शामिल होंगे क्योंकि उन्होंने बीजेपी के धारा 370 हटाने का समर्थन किया है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि बीजेपी या आप में शामिल होने का उन्होंने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.