डिविलियर्स और गेल आरसीबी के पहले हॉल ऑफ फेम में शामिल, समारोह में कोहली हुए भावुक

सोमवार को क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को अपने पहले हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। हाल ही में आरसीबी(RCB) फ्रेंचाइज़ी के 15 साल पूरे हो गए हैं और इसी अवसर पर हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड का आयोजन किया गया था।

May 19, 2022 - 22:36
May 20, 2022 - 03:17
 0
डिविलियर्स और गेल आरसीबी के पहले हॉल ऑफ फेम में शामिल, समारोह में कोहली हुए भावुक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हॉल ऑफ फेम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को अपने पहले हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। हाल ही में आरसीबी(RCB) फ्रेंचाइज़ी के 15 साल पूरे हो गए हैं और इसी अवसर पर हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड का आयोजन किया गया था। क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स अवार्ड पाने वाले पहले दो खिलाड़ी बने हैं।

आईपीएल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भले ही कभी चैंपियन ना बन पाई हो लेकिन उसने और उसके खिलाड़ियों ने करोड़ों क्रिकेट चाहने वालों के दिल को छुआ है। एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल ऐसे ही दो खिलाड़ी हैं जिनकी धुआंधार पारी आज भी क्रिकेट प्रेमियों के मन में जस की तस अंकित हैं। दोनों ने आईपीएल और आरसीबी को दुनिया भर में मशहूर किया है।

समारोह में विराट कोहली ने अपने दोनों दोस्तों के आरसीबी के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने की घोषणा की है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स जुड़े हुए थे। दोनों खिलाड़ियों ने आरसीबी को धन्यवाद दिया, जहां क्रिस गेल ने कहा,” मैं इस अवसर के लिए, हर चीज के लिए आरसीबी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह वास्तव में मेरे लिए भी खास रहा है। इसमें शामिल होना शानदार है और मैं आरसीबी को हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा।”

डिविलियर्स ने कहा,” आप सब जानते हैं कि आईपीएल में विशेष रुप से आरसीबी परिवार के साथ मेरा सफर कितना शानदार रहा। इसने मेरे जीवन को कैसे बदल दिया। इसलिए इसका हिस्सा बनना बहुत बड़ा सौभाग्य है। मेरे पास इसके लिए आपको धन्यवाद देने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं।”

विराट कोहली ने भी कहा ,”आप दोनों के लिए ऐसा करना मेरे लिए वास्तव में खास है। आप दोनों ने आरसीबी के प्लेबोल्ड फिलॉसफी को परिभाषित किया है।“

बता दें कि क्रिस गेल वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं जो आरसीबी में 6 सालों(2011-2017) तक थे। वहीं एबी डी विलियर्स दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं जो 2011 से 2021 तक आरसीबी का हिस्सा थे।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.