एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक के साथ विलय, शेयरों में आया 15% से अधिक का उछाल

देश की दो वित्तीय कंपनियां एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC) विलय करने जा रही है। दोनों एचडीएफसी कंपनियों ने ट्रांसफॉर्मेशनल मर्जर की घोषणा की है।

April 4, 2022 - 17:41
April 4, 2022 - 21:09
 0
एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक के साथ विलय, शेयरों में  आया 15% से अधिक का उछाल
एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक के साथ विलय-फोटो:

ऋणदाता एचडीएफसी ने 4 अप्रैल, सोमवार को एचडीएफसी बैंक के साथ अपने विलय की घोषणा की है। बंधक ऋणदाता एचडीएफसी लिमिटेड के एचडीएफसी बैंक में विलय के लिए एक नियामक फाइलिंग में एचडीएफसी ने कहा है कि “शेयर विनिमय अनुपात प्रत्येक 25 पूर्ण भुगतान इक्विटी के लिए एचडीएफसी बैंक के प्रत्येक 1 रुपए के अंकित मूल्य का 42 इक्विटी शेयर होगा।”

शेयर विनिमय अनुपात का जिक्र करते हुए एचडीएफसी लिमिटेड ने इस विलय के लिए “भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी), बीमा और नियामक और विका प्राधिकरण, पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और अन्य वैधानिक और नियामक प्राधिकरण, विलय संबंधित शेयरधारक और लेनदार की सहमति” की भी बात कही है।

बता दें कि वर्तमान में एचडीएफसी लिमिटेड अपनी दो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां एचडीएफसी इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड और एचडीएफसी होल्डिंग्स लिमिटेड में सम्पूर्ण इक्विटी रखती है साथ ही एचडीएफसी बैंक की इक्विटी का 21% हिस्सा भी रखती है।

इस विलय पर चर्चा करते हुए एचडीएफसी लिमिटेड ने यह भी कहा है कि “एचडीएफसी बैंक के पास अपने उच्च स्तर के चालू और बचत खातों में जमा कोष के कारण कम लागत पर धन की पहुंच है। समामेलन के साथ, एचडीएफसी बैंक अधिक प्रतिस्पर्धी आवास उत्पादों को पेशकश करने में सक्षम होगा। साथ ही प्रस्तावित लेन–देन के परिणामस्वरूप एचडीएफसी बैंक की आय में कमी आयेगी।”

एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख का कहना है कि “यह बराबरी का विलय है। हमारा मानना है कि रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के लागू होने से हाउसिंग सेक्टर के इंफ्रास्ट्रक्चर कि स्तिथि काफी किफायती हो जायेगी।”

विलय के शुरुआती सौदे में ही एचडीएफसी के दोनों शेयर– एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर क्रमशः 15.02 फीसदी और 13.61 फीसदी बढ़ी है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.