New Parliament Building: नए संसद भवन में अखंड भारत का नक्शा,गुलामी के प्रतीक को पीछे छोड़ रहा है भारत
सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है अखंड भारत का नक्शा कहा जा रहा है पाकिस्तान के कट स्टोन का शहर और भारत के भी समाज और शहरों का चिन्ह किया गया है।
नए संसद भवन में लगा अखंड भारत का नक्शा। प्रधानमंत्री बोलें गुलामी के प्रतीक को पीछे छोड़ रहा है भारत
पीएम मोदी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करते हुए हवन पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार करवाया और बोला ये इमारत 140 करोड़ भारतवासियों की आकांक्षाओं को प्रतिबिंब करता है उन्होंने ये भी कहा कि नया संसद भवन विकसित भारत को संकल्प करेगा । और यह सूर्योदय का आत्मनिर्भर भारत भी बनेगा और राष्ट्रीय पक्षी मोर की आकृति भी लोकसभा में संबोधित किया।
नए संसद भवन में क्या जारी किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन करते हुए 74 का सिक्का और स्मारक डाक टिकट जारी किया उन्होंने कहा यादगार बनायेंगे । 75 रूपये सिक्के में उन्होंने 44 मिलीमीटर व्यास में उन्होंने एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह रखा तो दूसरी तरफ नए संसद भवन की तस्वीर रखा ।
भारत गुलामी को पीछे छोड़ रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा 21वीं सदी का भारत बुलन्द होंसले वाला होगा ना का गुलामी के प्रतीकों वाला होगा। हमारा नए संसद भवन विकास की ओर बढ़ेगा। लोकतांत्रिक राष्ट्र नहीं बल्कि लोकतंत्र की जननी भी है हम हमारे नए संसद भवन को वेद समितियों के आदेश को रखते हुए संस्कारो और विचार, परांपरागत करेगा ।
नए संसद पर विपक्ष का निशाना
कांग्रेस ने निशाना साधा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को कहां जिन्हें संसदीय प्रकिया से नफ़रत है जो संसद में कम ही उपस्थित रहते हैं उन्हें यह कार्यवाहीयों में उन्हें भाग्य लेने दिया जा रहा जो कि राष्ट्रपति मुर्मू इस पद पर बैठने वाली है उन्हें सांविधानिक कर्तव्यों को नहीं निभाने दिया जा रहा है ।
अखंड भारत का नक्शा
सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है अखंड भारत का नक्शा कहा जा रहा है पाकिस्तान के कट स्टोन का शहर और भारत के भी समाज और शहरों का चिन्ह किया गया है।