How to check JEE mains result 2023: जेईई मेंस का रिजल्ट हुआ जारी, jeemain.nta.nic.in, ntaresult.nic.in पर करें चेक
JEE mains result at jeemain.nta.nic.in: पेपर 1 के परिणाम घोषित किए गए हैं। कैंडिडेट इसे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
JEE MAINS RESULT 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जनवरी-फरवरी में आयोजित पहले सत्र की JEE Main परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
बता दें कि पेपर 1 के परिणाम घोषित किए गए हैं। कैंडिडेट इसे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन पेपर 1 बी.ई./बी.टेक परीक्षा 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2023 को आयोजित की गई थी। जेईई मेन 2023 का पहला सत्र देश भर के 290 शहरों और बाहर के 25 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था।
वहीं एनटीए के अनुसार, पेपर 1 के लिए 8.6 लाख आवेदकों में से कुल 8.22 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। एनटीए का कहना है कि जब से एनटीए ने परीक्षा आयोजित करना शुरू किया है, तब से जेईई मेन पेपर 1 के लिए यह सबसे अधिक उपस्थिति है।
ऐसे करें जेईई मेन के परिणाम डाउनलोड:
• सबसे पहले जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
• ‘JEE MAIN (2023) result’: B.E/B.Tech पर क्लिक करें
• उसके बाद होमपेज पर NTA द्वारा दिए गए रिजल्ट चेक करने के लिए 2 लिंक दिए हैं।
• इसके बाद अपने एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
• सारी डिटेल्स दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
• क्लिक करने के बाद आपका जेईई मेन स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
• इसे आप यहां से डाऊनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि जेईई मेन परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी जो अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू हैं।