जानिए शानदार बॉलर भुनेश्वर कुमार के इस मुकाम पर पहुंचने में किसका रहा अहम रोल
गेंदबाज भुवनेश्वर का जन्म मेरठ में हुआ और उनके पिता सब-इंस्पेक्टर थे। उनकी मां घर का काम देखती थीं। मेरठ में ही भुवनेश्वर ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की थी। उनके पास क्रिकेट खेलने के लिए अच्छे जूते नहीं थे तो उनकी बहन ने अपने पैसों से उन्हें जूते गिफ्ट किए थे। लगभग 5 फीट आठ इंच लंबे भुवनेश्वर को क्रिकेटर बनाने में उनकी बहन की अहम भूमिका रही जिन्होंने शुरुआती दिनों में उन्हें काफी सपोर्ट किया था। भुवनेश्वर ने अपने बचपन की दोस्त नुपुर नागर के साथ शादी की है। एक लंबे समय तक साथ रहकर दोनों ने 2017 में शादी कर ली थी। नवंबर 2021 में भुवनेश्वर और नुपुर माता-पिता बने थे। दोनों की एक बेटी है जिसकी फोटो भुवनेश्वर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करते रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक भुनेश्वर और उनके पिता ने जमीन विवाद को लेकर एक केस भी दर्ज कराया था। उन्होंने 4 लोगों पर जान से मरने जैसे धमकी का आरोप लगाया था। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने एक शो में बातचीत करते हुए रोचक किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया था। अगले दिन मुझे उसने न्यू पासवर्ड बताया तब से मैं फेसबुक यूज नही करता।
भुनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी। भुवनेश्वर ने चार विकेट हासिल करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी को उथल-पुथल करने का काम किया था। वहीं उनसे एक मैच के दौरान टेस्ट से संन्यास लेने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन उन्होंने अपने अकाउंट के जरिए कहा कि मेरे बारे में एक आर्टिकल है कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। मैंने खुद को तीनों प्रारूपों के लिए तैयार किया है और आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा। पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार प्रर्दशन से उनकी किस्मत बदली थी।
एक गेंदबाज होने के अलावा वह एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं। साल 2012 में प्रथम इनिंग मैच के दौरान उन्होंने नंबर 8 पर बल्लेबाजी की और 253 गेंदों पर 128 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 21 टेस्ट 121 वनडे और 55 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 63, वनडे में 141 और टी20 में 53 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा टी20 में उनका बल्ला खास नहीं चला और सिर्फ 57 रन उनके नाम दर्ज हैं। आईपीएल में भी उन्होंने 132 मैच खेलते हुए 142 विकेट अपने नाम किए हैं।