IPL: आईपीएल ट्रॉफी के लिए गुजरात और राजस्थान में होगी भिड़ंत
IPL Trophy: हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने फाइनल में भी जगह बना ली है, जहां उसका सामना 2008 की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली राजस्थान रॉयल से होगा।
आईपीएल 2022 अब जैसे-जैसे अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे क्रिकेट फैंस के दिल की धड़कन बढ़ने लगी है। इस साल गुजरात और लखनऊ की दो नई टीम आईपीएल खेल रही थीं और दोनों ने अपने खेल से फैंस को प्रभावित किया। हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने फाइनल में भी जगह बना ली है, जहां उसका सामना 2008 की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली राजस्थान रॉयल से होगा। आईपीएल 2022 फाइनल रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
गुजरात की शानदार फॉर्म
अपनें पहले आईपीएल में ही गुजरात टाइटंस ने जो खेल दिखाया है उसके सभी प्रशंसक हो गए हैं। गुजरात टाइटंस ने पहले अंक तालिका पर शीर्ष स्थान पर अपना वर्चस्व टूर्नामेंट के शुरुआत से ही बनाई रखी, और फिर राजस्थान के टीम को ही पहले क्वालीफायर में हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
कप्तान हार्दिक पांड्या और साउथ अफ्रीकन प्लेयर डेविड मिलर का प्रदर्शन फाइनल मैच में राजस्थान के लिए घातक साबित हो सकता है। वहीं आशीष नेहरा की कोचिंग भी गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी मजबूती है।
आरसीबी को हराकर राजस्थान भी फाइनल में
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर खत्म करने वाली राजस्थान की टीम, पहले क्वालीफायर में हारने के बाद दूसरे क्वालीफायर में आरसीबी के 'कप नामदे' के सपनों पर पानी फेरकर राजस्थान फाइनल में पहुंची है। जोश बटलर के फॉर्म राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत है, उन्होंने इस सीजन चार शतक लगाए हैं। वहीं राजस्थान की फील्डिंग और बॉलिंग भी गुजरात को परेशान करने के लिए काफी है।
रविवार को अहमदाबाद में हो रहे इस मैच में दर्शक कड़ी टक्कर की उम्मीद कर रहे होंगे। निश्चित तौर पर अपने पहले आईपीएल में ही गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचना चाहेगी, वहीं राजस्थान भी सालों से अपने ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी।