#ViratVsBCCI: विराट के कप्तानी विवाद पर बीसीसीआई की सफाई ,जाने क्या है माजरा
विराट ने कहा कि साउथ अफ्रीका दौरे के टीम सिलेक्शन से 90 मिनट पहले मुझे बताया गया कि आपको वनडे टीम की कप्तानी से हटाया जा रहा है। विराट कोहली ने इस प्रेस कांफ्रेंस में आगे कहा कि "मैं समझता हूं आईसीसी की एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाने के कारण मुझे कप्तानी से हटाया गया होगा।"
बुधवार को भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसके बाद बीसीसीआई और उनके बीच काफी तनाव की अटकलें सामने आ रही हैं। कोहली का बीसीसीआई के ऊपर विराट वार-विराट कोहली ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीसीसीआई ने मुझे वनडे की कप्तानी छोड़ने से पहले कभी पुनर्विचार करने के लिए नहीं कहा जैसा बीसीसीआई अपने दावों में बोल रही है । विराट ने कहा कि साउथ अफ्रीका दौरे के टीम सिलेक्शन से 90 मिनट पहले मुझे बताया गया कि आपको वनडे टीम की कप्तानी से हटाया जा रहा है। विराट कोहली ने इस प्रेस कांफ्रेंस में आगे कहा कि "मैं समझता हूं आईसीसी की एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाने के कारण मुझे कप्तानी से हटाया गया होगा।" आगे उन्होंने रोहित शर्मा से विवादों को नकारते हुए, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा का समर्थन करने की बात कही। वहीं कोहली ने साउथ अफ्रीका में होने वाली आगामी वनडे सीरीज खेलने की ओर भी इशारा किया।
जानिए बीसीसीआई ने कोहली को लेकर क्या कहा?
बता दें विराट कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ दिन पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट की कप्तानी को लेकर कहा था कि बीसीसीआई ने विराट कोहली से मांग की थी कि वह टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़े। लेकिन विराट नहीं माने और उन्होंने इस्तीफा दे दिया। आगे, उन्होंने बताया कि चयनकर्ता भी आगे वनडे और टी-20 में अलग-अलग कप्तान नहीं रखना चाहते थे। इसलिए रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका दौरे से भारतीय टीम का कप्तान बना दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि साउथ अफ्रीका दौरे में रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने से 48 घंटे पहले विराट कोहली को यह सूचना दी गई थी कि वह वनडे क्रिकेट कप्तानी से इस्तीफा दे दें, लेकिन उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो चयनकर्ताओं को यह फैसला सुनाना पड़ा। कल विराट कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद - विराट कोहली का बयान , सौरव गांगुली के बयान से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है।
बीसीसीआई का पक्ष
बीसीसीआई ने एक समाचार पत्र को इंटरव्यू देते हुए कहा कि विराट कोहली ने जिस तरह बोला उससे बीसीसीआई और बीसीसीआई में उनके कई पक्षधर भी उनसे नाराज हैं। बीसीसीआई का विराट कोहली को कप्तानी से हटाने के संभावित कारण:-
● सबसे पहले और सबसे बड़ी वजह यह हो सकती है कि विराट ने अब तक एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता
● 2019 के बाद विराट का खराब प्रदर्शन।
● विराट का जरूरत से ज्यादा व्यस्तता।
दिग्गजों की प्रतिक्रिया- बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच बढ़ते विवाद के बाद क्रिकेट जगत के कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी:
पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता संदीप सिंह- “चयनकर्ताओं का यह काम है कि वे खिलाड़ियों को चुने और कप्तान को नियुक्त करें। सफेद गेंद के क्रिकेट में दो कप्तान नहीं होने चाहिए। इन चीजों को अच्छी तरह प्रोफेशनल तरीके से संभालना चाहिए था। विराट का बयान चौंकाने वाला है जल्द ही सभी चीजें स्पष्ट होनी चाहिए क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट को नुकसान पहुंचा सकता है।”
भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा- “खिलाड़ी अपने देश के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और उन्हें यह जानने का हक है कि उन्हें टीम यहां उस जगह से क्यों हटाया गया है । मेरा मानना है कि खिलाड़ी और टीम प्रबंधन के बीच पारदर्शिता होनी चाहिए।”
पहले भी हो चुके हैं विवाद- पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के बीच 1983 वर्ल्ड कप से पहले विवाद हुआ था क्योंकि उस वर्ल्ड कप के लिए सुनील गावस्कर को हटाकर कपिल देव को कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था।