Paytm: पेटीएम निवेशकों का भारी नुकसान,अब तक कुल 50 हजार करोड़ का घाटा

बुधवार के कारोबार में पेटीएम को 10 हजार करोड़ का नुकसान पहुंचा है। बता दें कि पेटीएम का अब तक कुल 50 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है।

December 16, 2021 - 17:00
December 17, 2021 - 20:23
 0
Paytm: पेटीएम निवेशकों का भारी नुकसान,अब तक कुल 50 हजार करोड़ का घाटा
पेटीएम-( फोटो :social media)

हाल ही में पेटीएम निवेशकों को भारी झटका लगा है। बुधवार को एंकर इन्वेस्टर्स का लॉक इन पीरियड खतम होने से पेटीएम के शेयर्स में लगभग 13 फीसदी तक की गिरावट आई है। हालांकि इस गिरावट के बाद पेटीएम के शेयर्स ने कुछ वापसी भी की, लेकिन साढ़े दस बजे के करीब 8.50 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार 1369.30  रुपए रहा। यही कारण था कि बुधवार के कारोबार में पेटीएम को 10 हजार करोड़ का नुकसान पहुंचा है। बता दें कि पेटीएम का अब तक कुल 50 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है। गौरतलब है कि पिछले महीने पेटीएम के आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) को मिले ठंडे रिस्पॉन्स के बाद से पेटीएम के शेयर लगातार चर्चा में हैं। पेटीएम के महंगे शेयर आंकलन को भी इसका प्रमुख कारण बताया जा रहा है।

क्या है आईपीओ तथा एंकर इन्वेस्टर्स का अर्थ और इनका बाजार पर प्रभाव?

आईपीओ का अर्थ इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी सार्वजनिक प्रस्ताव है। जब कोई कंपनी अपने शेयर्स पहली बार जनता के समक्ष जारी करती है तो इसे आईपीओ या सार्वजनिक प्रस्ताव कहा जाता है। इसे बाजार से पूंजी जुटाने के लिए किसी प्राइवेट कंपनी को पब्लिक कंपनी में बदलने को प्रक्रिया भी कहा जा सकता है।
वहीं एंकर इन्वेस्टर्स के बारे में बात करें तो ये संस्थागत निवेशक होते हैं जो सब्सक्रिप्शन से ठीक पहले कंपनी में पर्याप्त शेयर खरीदते हैं। इन्हें ही एंकर इन्वेस्टर्स कहा जाता है। 

पेटीएम के रेवेन्यू मॉडल की बात की जाए तो उसका 75 प्रतिशत रेवेन्यू पेमेंट बिजनेस से आता है। जबकि अन्य 25 प्रतिशत कंपनी के अन्य कारोबार से आता है। हाल फिलहाल पेटीएम के शेयर्स में अपनी लिस्टिंग कीमत से 41 फीसदी तक गिरावट देखी जा रही है। कंपनी का वैल्युएशन  आईपीओ के दौरान 1.39 लाख करोड़ था जो अब 90 हजार करोड़ रह गया है। अब देखना यह है की आगामी दिनों के लिए कंपनी की क्या नीति होगी और क्या वो निवेशकों का विश्वास जीत पाएंगे।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.