56 साल की आईएएस अधिकारी शैलबाला का 57 साल  के पत्रकार पर आया दिल

शैलबाला मार्टिन  2009 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और इंदौर की रहने वाली हैं। शैलबाला मप्र सरकार में अनेक अहम पदों निगम कमिश्नर ,कलेक्टर,जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. वर्तमान में आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन  राज्य मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल में एडिशनल सेक्रेटरी (सामान्य प्रशासन विभाग) के पद  कार्यरत हैं।

April 6, 2022 - 00:07
April 6, 2022 - 05:41
 0
56 साल की आईएएस अधिकारी शैलबाला का 57 साल  के पत्रकार पर आया दिल
आईएएस अधिकारी शैलबाला -फोटो : Social Media

एमपी कैडर की सीनियर आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन जल्द ही वैवाहिक बंधन में बंधने वाली है। 2009 बैच की आईएएस अफसर शैलबाला मार्टिन 56 की उम्र में 57 साल के पत्रकार डॉ राकेश पाठक से विवाह रचाने जा रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें , पत्रकार राकेश पाठक की यह दूसरी शादी है। उनके  दो बेटियां भी हैं। शादी परिवार की मर्जी से हो रही है। पत्रकार राकेश पाठक ने सोशल मीडिया पर जब इस बात की जानकारी दी तो इसके बाद दोनों को बधाई देने का तांता शुरू हो गया है। शैलबाला मार्टिन मूल रूप से इंदौर की रहने वाली हैं। फिलहाल वह अभी राज्य मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल में एडिशनल सेक्रेटरी (सामान्य प्रशासन विभाग) का पद संभाल रही हैं।  पत्रकार और आईएएस अधिकारी की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। दोनों की मुलाकात एक एक टीवी डिबेट में हुई थी।

शैलबाला मार्टिन कौन हैं ?

शैलबाला मार्टिन  2009 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और इंदौर की रहने वाली हैं। शैलबाला मप्र सरकार में अनेक अहम पदों निगम कमिश्नर ,कलेक्टर,जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। वर्तमान में आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन  राज्य मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल में एडिशनल सेक्रेटरी (सामान्य प्रशासन विभाग) के पद  कार्यरत हैं। बता दें कि शैलबाला ने अभी तक शादी नहीं की है और उनकी यह पहली शादी होगी।

टीवी डिबेट शो के दौरान दे बैठी थी दिल

सोशल मीडिया पर जैसे ही दोनों की शादी की खबर का खुलासा हुआ , उसके बाद से से इनकी लव स्टोरी पर भी बात शुरू हो गई है। पत्रकार राकेश पाठक ने अपनी स्टोरी में खुद ही बताया है कि इनसे टीवी डिबेट के दौरान दो साल पहले मुलाकात हुई थी । इसके बाद हम दोनों में दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद बातचीत का सिलसिला आगे की ओर बढ़ा। इसके बाद हम दोनों के विचार भी मिलने लगे। हम दोनों ने अपनी दोस्ती को बाद में प्यार का रूप देने का निर्णय किया और  इसके बाद साथ जिंदगी निभाने का फैसला किया है।

पाठक अपनी पोस्ट में लिखते हैं, “हम बीते लगभग दो बरस से मित्र हैं। इस संग साथ में हमने जाना कि शैल हमारी हमख़याल होने के साथ साथ एक बेहतरीन इंसान हैं। अब हम जीवनसाथी होने जा रहे हैं। बाबा कबीर कह गए हैं… ये तो घर है प्रेम का खाला का घर नाय, सीस उतारे भूँय धरे तब बैठे घर माय। सो हम दोनों अपना अपना शीश उतार कर प्रेम के घर में बस रहे हैं”।

पत्रकार राकेश पाठक की यह होगी दूसरी शादी

पत्रकार राकेश पाठक आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन से शादी करेंगे। वहीं, राकेश पाठक की यह दूसरी शादी होगी। राकेश पाठक की पहली पत्नी ईस्टर का निधन आज से लगभग 7 साल पहले वर्ष 2015 में हो गया था। वह ब्लड कैंसर से पीड़ित थीं। सात साल बाद राकेश ने फिर से नए जीवनसाथी के साथ जिंदगी नए सिरे से गुजारने का फैसला किया है। इसके बाद से पत्रकार राकेश पाठक के परिवार में भी खुशी की लहर है।

बेटियों ने भी दी बधाई

पत्रकार राकेश पाठक की दो बेटियां भी हैं। जो पहली पत्नी से जन्मी हैं उन लोगों ने भी पिता के फैसले का स्वागत किया है। साथ ही सार्वजनिक रूप से शैलबाला मार्टिन को बधाई भी दी हैं। पत्रकार राकेश पाठक की बेटी सौम्या ने लिखा कि हमारे परिवार में आपका स्वागत है। इस नए खूबसूरत सफर के लिए आपको और पापा को ढेर सारा प्यार।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.