आप की सरकार आई तो दिल्ली की तरह गुजरात में भी मिलेगी मुफ्त बिजली : गोपाल इटालिया

Gujarat Politics: आम आदमी पार्टी गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया का कहना है कि आप मुफ्त बिजली के लिए राज्यव्यापी अभियान शुरू करेगी ,आगे आप के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालयों में जाकर लोगों के लिए मुफ्त बिजली की मांग करेंगे।‘

June 16, 2022 - 10:16
June 18, 2022 - 04:03
 0
आप की सरकार आई तो दिल्ली की तरह गुजरात में भी मिलेगी मुफ्त बिजली : गोपाल इटालिया
गोपाल इटालिया

अहमदाबाद: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 अब बेहद करीब हैं,ऐसे में आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात से जुड़े जमीनी मुद्दों को लेकर अपनी आवाज उठाने का प्रयास शुरू कर दिया है। चुनाव जैसे जैसे पास आ रहे हैं, राजनैतिक पार्टियां अपने काम में लग चुकी हैं। वहीं आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी मुफ्त बिजली आंदोलन शुरू करने जा रही है। वहां भी ‘आप’ दिल्ली मॉडल पर कार्य करने की कोशिश करेगी। जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों को पांच साल तक मुफ्त बिजली दे रहे हैं उसी की तर्ज़ पर गुजरात के लोगों को भी फ्री बिजली मिले।

क्या कहा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने?

आम आदमी पार्टी गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया का कहना है कि आप मुफ्त बिजली के लिए राज्यव्यापी अभियान शुरू करेगी ,आगे आप के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालयों में जाकर लोगों के लिए मुफ्त बिजली की मांग करेंगे।‘ आगे उन्होंने कहा कि आने वाली 16 तारीख से लेकर 24 जून तक प्रदेश में रैलियां, पद-यात्रा विरोध मार्च, मशाल यात्रा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बताते चलें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए मुख्य चुनौती होने का दावा कर रही है। गोपाल इटालिया ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी जल्द ही अपने पदाधिकारियों की एक और सूची लेकर सामने आएगी।

क्या है महा जनसंपर्क अभियान

आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कहा कि अगले 15 तारीख को अलग अलग जिलों में आवेदन पत्र जारी किए जाएंगे। जिसके बाद महाजन संपर्क अभियान 16 जून से 24 जून तक चलाया जाएगा। इसके लिए डिमांड फॉर्म भी तैयार किया गया है। इस फॉर्म से आम आदमी पार्टी गुजरात के लोगो के व्यूज जानेगी। वहीं इटालिया का कहना है कि गुजरात की जनता ये समझाना चाहती हैं कि जिस तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली को 5 साल तक मुफ्त बिजली दे सकते हैं,उसी तरह गुजरात के लोगों को 27 सालों में अब तक बिजली मुफ्त क्यों नही मिल पाई ?

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.