JAC Jharkhand Board 12th Arts, Commerce Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने किया 12 वीं कक्षा का आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी
JAC Jharkhand Board 12th Arts, Commerce Result: वे सभी छात्र जो इस वर्ष वाणिज्य और कला स्ट्रीम की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - jac.nic.in , jharresults.nic.in, या jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं।
JAC Jharkhand Board 12th Arts, Commerce Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) एग्जामिनेशन बोर्ड, 30 जून को वाणिज्य और कला वर्ग के लिए कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर चुका है। इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम दोपहर 2:30 बजे जारी होने वाला था, हालांकि इसे स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद 4:30 बजे इसे जारी कर दिया गया। वे सभी छात्र जो इस वर्ष वाणिज्य और कला स्ट्रीम की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - jac.nic.in , jharresults.nic.in, या jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं।
झारखंड एजुकेशन बोर्ड के 12वीं कॉमर्स में डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल, चंद्रापुरा, बोकारो की छात्रा निक्की कुमारी ने और आर्ट में किसान मजदूर इंटर कॉलेज, हजारीबाग की छात्रा मानसी साहा ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है। इस बार के परिणाम में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बाजी मारी है। बता दें कि वाणिज्य संकाय के परिणाम में जामताड़ा जिला प्रदेश में सबसे ज्यादा आंकड़ों के साथ प्रथम स्थान पर है। बोर्ड के परिणाम के मामलों में जामताड़ा जिले से पास होने वाले छात्रों का रिजल्ट 98.18 प्रतिशत रहा है।
इस बार के झारखण्ड बोर्ड में कला संकाय के लिए कुल 190813 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था। जिसमें मात्र कुल उपस्थिति छात्रों की संख्या - 184425 थी। वहीं डिवीज़न के अनुसार पास होने वाले छात्र की संख्या निम्न है - फर्स्ट डिवीजन - 94495 ,सेकेंड डिवीजन - 81988 ,थर्ड डिवीजन- 3190। जबकि वाणिज्य संकाय के लिए कुल 23722 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था। जिसमें पास होने वाले छात्रों की संख्या - 22001 है। वहीं डिवीज़न के अनुसार वाणिज्य में पास होने वाले छात्रों की संख्या निम्न है - फर्स्ट डिवीजन - 18252 ,सेकेंड डिवीजन - 3683,थर्ड डिवीजन- 66।