Jungle Cry: जानिए 12 आदिवासी बच्चों के संघर्ष और सफलता की सच्ची कहानी है जंगल क्राई
Jungle Cry movie: ट्रेलर में अभय देओल गांव में छिपे हुए टैलेंट की तलाश में कुछ बच्चों तक पहुंचते हैं, उन्हें स्कूल जाने के लिए कहते हैं। इस फ़िल्म में ये बच्चे समाज के एक ऐसे वर्ग से आते हैं जिनके पास खाना, कपड़ा और जूत्ते तक नहीं हैं, इसके बावजूद जीवन में आगे बढ़ते हैं और नया मुकाम हासिल करते हैं। ट्रेलर के हिसाब से कहानीकी बात करें तो बच्चों में फुटबॉल के जज्बे को देखकर उनके कोच उन्हें फुटबॉल सिखाते हैं।
फिल्म जंगल क्राई का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के 12 आदिवासी बच्चों के जीवन के संघर्ष और सफलता की कहानी है। समाज के पिछड़े वर्ग होने के चलते अपनी सारी बाधाओं और चुनौतियों का सामना कर ओडिसा के गांव के इन बच्चों ने इंटरनेशनल मैदान में भारतीय रग्बी का नाम रोशन किया। जिस खेल के बारे में उन्होंने सुना भी नही था उसके साथ इंटरनेशनल मुकाम तक पहुंचने के बच्चों के प्रेरणादायी सफर की कहानी पर यह फिल्म मुख्य रूप से आधारित है।
ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर में अभय देओल गांव में छिपे हुए टैलेंट की तलाश में कुछ बच्चो तक पहुंचते हैं, उन्हें स्कूल जाने के लिए कहते हैं। इस फ़िल्म में ये बच्चे समाज के एक ऐसे वर्ग से आते हैं जिनके पास खाना, कपड़ा और जूत्ते तक नहीं हैं, इसके बावजूद जीवन में आगे बढ़ते हैं और नया मुकाम हासिल करते हैं। ट्रेलर के हिसाब से कहानीकी बात करें तो बच्चों में फुटबॉल के जज्बे को देखकर उनके कोच उन्हें फुटबॉल सिखाते हैं।
ट्रेलर में फिल्म का ट्विस्ट प्वाइंट भी देखने को मिलता है, जहां इन बच्चो को फुटबॉल से रग्बी जैसे खेल की तरफ शिफ्ट किया जाता है, जिससे वे पूरी तरह अंजान होते है पर फिर भी महज कुछ महीनों की ट्रेनिंग के चलते ये बच्चे इंटरनेशनल मैदान में भारत को रिप्रेजेंट करते हैं और शानदार जीत के साथ एक नए इतिहास को रचते हैं।
यह फिल्म बॉलीवुड और हॉलीवुड का को - प्रोडक्शन है, जिसका डायरेक्शन सागर बल्लारी ने किया है। फिल्म में अभय देओल के अलावा अमेरिकी एक्ट्रेस एमिली शाह भी है, जो इस फिल्म से बॉलिवुड में डेब्यू करेंगी। इसके अलावा फिल्म में अतुल कुमार, स्टीवर्ट राइट, जुलियन लुइस जोन्स भी नजर आएंगे। फिल्म का प्रीमियर 3 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंसगेट प्ले पर होगा।