Mitali Express:भारत बांग्लादेश के बीच तीसरी ट्रेन परिचालन सेवा, मिताली एक्सप्रेस का हुआ उद्घाटन

Indian Railway:फिलहाल ट्रेन चार वातानुकूलित केबिन कोच, चार वातानुकूलित चेयर कारों के साथ चलेगी और इसे एक डीजल लोकोमोटिव द्वारा संचालित की जाएगी। मिताली एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से सुबह 11.45 बजे रवाना होगी और बांग्लादेश समयानुसार रात 10.30 बजे ढाका पहुंचेगी।

June 1, 2022 - 06:37
June 2, 2022 - 18:20
 0
Mitali Express:भारत बांग्लादेश के बीच तीसरी ट्रेन परिचालन सेवा, मिताली एक्सप्रेस का हुआ उद्घाटन
Mitali Express

भारत और बांग्लादेश के बीच यात्री ट्रेन कनेक्टिविटी को दोनों देशों के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मद नुरुल इस्लाम सूजन ने बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर एक कदम आगे बढ़ाया है। ट्रेन ने अपना पहला सफ़र पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से शुरू किया है।

दोनों देशों के बीच पहले से ही कोलकाता को ढाका और खुलना से जोड़ने वाली मैत्री और बंधन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होता रहा है। मिताली एक्सप्रेस इस कड़ी में तीसरी ट्रेन होगी। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से बांग्लादेश के ढाका छावनी रेलवे स्टेशन तक चलेगी। ट्रेन नौ घंटे में पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से लेकर बांग्लादेश के ढाका छावनी के बीच लगभग 513 किमी की दूरी तय करेगी।

समय सारणी, भाड़ा और स्टॉप

फिलहाल ट्रेन चार वातानुकूलित केबिन कोच, चार वातानुकूलित चेयर कारों के साथ चलेगी और इसे एक डीजल लोकोमोटिव द्वारा संचालित की जाएगी। मिताली एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से सुबह 11.45 बजे रवाना होगी और बांग्लादेश समयानुसार रात 10.30 बजे ढाका पहुंचेगी।

इस ट्रेन के एसी केबिन बर्थ टिकट की कीमत 4,905 रुपये, एसी केबिन चेयर कार टिकट की कीमत 3,805 रुपये और एसी चेयर कार टिकट की कीमत 2,707 रुपये है। यह भारतीय सीमा के अंतिम स्टेशन हल्दीबाड़ी और बांग्लादेश की ओर पहला स्टेशन चिलाहाटी में ड्राइवरों के परिवर्तन के लिए केवल 10 मिनट के लिए रुकेगा। इसके अतरिक्त ट्रेन के इस मार्ग में कोई अन्य स्टॉप नहीं हैं।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार डिवीजन के डीआरएम सुवेंधु कुमार चौधरी ने एएनआई से कहा, "यह एक सीधी सेवा है, जिसमें कोई पेंट्री-कार सुविधा नहीं है। हमने प्लेटफॉर्म पर भी कई सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और हमारे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों को हर कोने में तैनात किया जाएगा। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ट्रेन को हल्दीबाड़ी स्टेशन पर ले जाएगा और जीरो लाइन पर बांग्लादेश को सौंप देगा।"

क्या होगा फायदा?

वहीं अंतरराष्ट्रीय ट्रेन सेवा के उद्घाटन के अवसर पर एनएफआर के महाप्रबंधक, अंशुल गुप्ता ने कहा कि ट्रेन कनेक्टिविटी बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के बीच पर्यटन और व्यापार के अधिक अवसर प्रदान करेगी, जिसमें कई गंतव्य हैं, दार्जिलिंग हिल्स और डूआर्स में जंगल और चाय बागान।

वही उद्घाटन सेवा के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों ने कहा कि यह रेल संपर्क पर्यटन को बढ़ावा देने के अलावा दोनों देशों के लोगों के बीच सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों को और मजबूत करेगा।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.