40 घंटे के जापान दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी : क्वाड के राष्ट्राअध्यक्षों से करेंगे भेंट राष्ट्राध्यक्षों से होगा संवाद
Quad: यह क्वाड का तीसरा शिखर सम्मेलन होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी जापान की तीन दर्जन कंपनियों के साथ बैठक भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे। यह क्वाड का तीसरा शिखर सम्मेलन होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी जापान की तीन दर्जन कंपनियों के साथ बैठक भी करेंगे। उनके कार्यक्रम में जापान में रह रहे अप्रवासी भारतीयों के साथ संवाद करना भी सम्मिलित है।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
बैठक में निवेश, तकनीक , व्यापार और सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण बातचीत होगी। इस समिट को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि एशिया के कई देश आर्थिक सुरक्षा की चुनौती से जूझ रहे हैं। इसके अलावा जलवायु परिवर्तन और बढ़ती ईंधन की चुनौती नेताओं के लिए अहम चिंता होगी और हिंद प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रम के साथ आपसी हितों से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर भी क्वाड की नजर होगी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज शामिल होंगे जो पहली बार क्वाड नेताओं की शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे।
पीएम मोदी करेंगे 23 बैठकें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कम समय में अधिक से अधिक बैठक करेंगे। मोदी का दौरा इस तरह तैयार किया गया है कि अधिकतर समय हवाई जहाज में यात्रा करने में गुजरेगा। वे सिर्फ एक रात टोक्यो में बिताएंगे जबकि दो रातें आने और जाने में हवाई जहाज में ही गुजरेंगी। मोदी 40 घंटे में 23 बैठकें करेंगे। बता दें कि 24 मई को जापान जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 24 मई 2022 को क्वाड का तीसरा शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है।
क्या है क्वाड?
चतुर्भुज सुरक्षा संवाद ( क्वाड ) संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत का एक अनौपचारिक संवाद मंच है जिसकी शुरुआत 2007 में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे , अमेरिका के उपराष्ट्रपति डिक चेनी, भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड के द्वारा की गई थी।