Nushrat Bharucha Birthday Special : 37 साल  की हुई नुसरत भरुचा, जानिए छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक पहुँचने का सफर

Nushrat Bharucha Birthday Special:17 मई को मुंबई, महाराष्ट्र के मुस्लिम परिवार में जन्मी, नुसरत भरुचा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से की थी। नुसरत फिल्म इंडस्ट्री में 10 सालों से भी ज्यादा समय से हैं।

May 17, 2022 - 01:12
May 17, 2022 - 01:15
 0
Nushrat Bharucha Birthday Special : 37 साल  की हुई नुसरत भरुचा, जानिए छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक पहुँचने का सफर
Nushrat Bharucha: Photo : Instagram @nushrrattbharuccha

Nushrat Bharucha Birthday: बेहतर किरदार निभाने वाली नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) 37 साल  की हो गईं हैं। 17 मई को मुंबई, महाराष्ट्र के मुस्लिम परिवार में जन्मी, नुसरत ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से की थी। नुसरत फिल्म इंडस्ट्री में 10 सालों से भी ज्यादा समय से है। हालांकि शुरुआत में उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाईं थीं।

जिसके बाद नुसरत (Nushrat) को असली पहचान ‘लव, सेक्स और धोखा’, ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी फिल्मों से मिली थी। उससे पहले उन्हें शायद ही कोई ठीक से जानता था,लेकिन आज नुसरत अपने आगे बढ़ने के जूनून के दम पर दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं।

आज हर निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए तैयार है। नुसरत ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्हें फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर से निकाल दिया गया था। निर्देशक र्डैनी बॉयर ने नुसरत से माफी मांगते हुए कहा था कि वह एक शानदार अभिनेत्री हैं लेकिन जिस तरह का किरदार वो अपनी फिल्म के लिए ढूंढ़ रहे हैं, उस ढांचे में नुसरत फिट नहीं हो पा रही। जिसके बाद साल 2011 में नुसरत भरूचा को फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में देखा गया।ये फिल्म भले हिट नही हुई थी लेकिन इस फिल्म के बाद से ही नुसरत ने लोगों के दिलों में जगह बनानी शूरू कर ली थी।

वहीं साल 2018 में नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' रिलीज हुई और इस फिल्म के बाद से नुसरत को चाहने वालों की कतार काफी ज्यादा बढ़ गयी। इस फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और साथ ही 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इसके साथ ही नुसरत डिमांडिंग हो गईं और उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई।

बता दें कि नुसरत (Nushrat) ने इस फ़िल्म के बाद 'ड्रीम गर्ल', 'छलांग', 'अजीब दास्तान' जैसी फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया है। इनके अलावा उनके पास अभी भी कई प्रोजेक्ट्स पेंडिग हैं। वहीं अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म राम सेतु में भी नुसरत नज़र आएँगी ऐसी खबर है।

नुसरत के बारे में कहा जाता है कि वह फिल्म अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक अच्छी थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। नुसरत ने अपनी अदाकारी के दम पर कई अवार्ड्स भी अपने नाम किए हैं। जहां उन्हें ‘प्यार का पंचनामा 2’ (2015) के लिए कॉमेडी रोल (महिला) में बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर के लिए बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड से, फिल्म “प्यार का पंचनामा 2” (2015) के लिए सबसे मनोरंजक कलाकारों की टुकड़ी के लिए बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड, फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ (2016) में हास्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं उन्हें भारत के उभरते सितारे के लिए जियोस्पा एशियास्पा पुरस्कार (2018) फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ (2018) के लिए एक नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार, तथा फैशन इन्फ्लुएंसर(प्रभावक) ऑफ द ईयर (2018) के लिए एक्ज़िबिट टेक अवार्ड भी मिल चूका है।

नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत एक्ट्रेस असिन के साथ एक विज्ञापन से की थी।   एक दिलचस्प बात ये है कि पहले नुसरत मांसाहारी थी लेकिन अब वह शाकाहारी हैं और उन्होंने फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की शूटिंग के दौरान ही शाकाहार अपनाया था। शाकाहारी बनने के अपने अनुभव को साझा करते हुए, नुसरत कहती हैं, “मैं एक बोहरी मुस्लिम फैमिली से ताल्लुक रखती हूं, और हमारे लिए खाना हमारा सबसे बड़ा उत्सव है। हम पांच से छह-कोर्स भोजन का विस्तार करने के आदी हैं। तो, हमारे सिग्नेचर डिश को छोड़ना, जो केवल चिकन / मटन से बनाया जा सकता है, अचानक किसी और का जीवन जीने जैसा था! यह न केवल एक आहार में परिवर्तन था, बल्कि एक जीवन शैली में परिवर्तन और उस पर एक कठोर परिवर्तन था। शुरूआत में, लालच से निपटना वास्तव में कठिन था। इस फैसले ने मेरी इच्छाशक्ति की परीक्षा ली और मुझे खुशी है कि मैं सफल रही।"

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.