Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी सर्वे का आखिरी दिन, 17 मई को कोर्ट में सौंपी जाएगी रिपोर्ट

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे आज पूरा हो गया है। आज इस सर्वे का अंतिम दिन था। सर्वे पूरा होने के बाद हिंदू पक्ष ने शिवलिंग मिलने का दावा भी किया है।

May 17, 2022 - 00:32
May 17, 2022 - 00:44
 0
Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी सर्वे का आखिरी दिन, 17 मई को कोर्ट में सौंपी जाएगी रिपोर्ट
Gyanvapi Masjid (Photo : Social Media)

ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) परिसर में सर्वे का आज आख़िरी दिन है। कोर्ट के आदेश के बाद आज तय समय से सभी पक्ष के लोग और कोर्ट कमिश्नर भी ज्ञानवापी परिसर में पहुंचे थे। दो दिनों में करीब अस्सी फीसदी हिस्से की कमीशनिंग हो चुकी है। हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि बचे हुए हिस्से के सर्वे में कितना समय लगेगा यह कहना मुश्किल है, लेकिन आज ये कार्य पूरा हो जाएगा। वहीं दो दिनों के सर्वे के दौरान पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई तथा अब कमीशन की रिपोर्ट 17 मई मंगलवार को कोर्ट में पेश होनी है। 

कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने बताया कि आज काम खत्म करने का प्रयास किया जाएगा। कोर्ट द्वारा सुबह 8 बजे से 12 बजे तक का समय निर्धारीत किया गया था। वहीं सर्वे से सम्बंधित जानकारी को अभी गोपनीय रखा गया है, इसलिए इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता।

हालांकि सर्वे के दौरान हिन्दू पक्ष ने वहां शिवलिंग मिलने का दावा किया है, जिसके बाद अदालत ने उस जगह को सील करने का आदेश दिया है। वहीं कोर्ट द्वारा नियुक्त अधिवक्ता कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा से जब शिवलिंग मिलने के दावे को लेकर पूछा गया तो उन्होंने साफ किया कि वे शिवलिंग मिलने या न मिलने के दावे पर कुछ नहीं कह सकते क्योंकि अभी मामला कोर्ट में है।

इसके साथ ही अजय मिश्रा ने कहा, ‘तीन दिन में करीब 14 घंटे की वीडियोग्राफी हुई है, यह अभी नहीं कह सकते कि रिपोर्ट कितने पन्नों की होगी। अभी आज शाम को रिपोर्ट तैयार होगी, अगर रिपोर्ट नहीं तैयार होती है तो कोर्ट से और समय मांगा जाएगा।‘ मिश्रा ने आगे कहा कि यह काफी जिम्मेदारी वाला काम था लेकिन दोनों पक्षों के साथ ही उन्हें जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिला तथा सर्वे के दौरान एक ताला भी तोड़ा गया है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.