REET Answer Key 2022 Updates: आज किसी भी समय हो सकती है रीट की आंसर की जारी, www.reetbser2022.in पर कर पाएंगे चेक

reetbser2022.in Answer Key: जानकारों का मानना है कि आंसर की के बाद तीन चार दिनों के भीतर परिणाम जारी कर दिया जायेगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान और अजमेर ने 2022 के सभी पालियों का आंसर बुकलेट जारी कर दी है। उम्मीदवार अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर देख व डाउनलोड कर सकते हैँ।

July 27, 2022 - 20:39
July 27, 2022 - 22:11
 0
REET Answer Key 2022 Updates: आज किसी भी समय हो सकती है रीट की आंसर की जारी, www.reetbser2022.in पर कर पाएंगे चेक
REET

Rajasthan: REET यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की आंसर की जल्द ही जारी होने की संभावना है। इसी वर्ष 23 और 24 जुलाई को REET परीक्षा संपन्न हुई थी। सभी उम्मीदवार जल्द ही रीट आंसर की के साथ 2022 का रिजल्ट भी जान पाएंगे।

• क्या है REET परीक्षा ?

राजस्थान पात्रता परीक्षा यानी REET (Rajasthan Eligibility Examination for teacher ) परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (Secondary Education Board, Rajasthan ) तथा बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर (BSER, AJMER ) द्वारा शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित की जाती है।

• आंसर की (उत्तर कुंजी )?

आंसर यानी उत्तर कुंजी रीट का अंतिम (Final) परिणाम नहीं होता है। यह केवल अस्थायी उत्तर होंगे ताकि REET एग्जाम 2022 में भाग लेने वाले परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की गलती के मद्देनज़र प्रोविजनल आंसर के खिलाफ आपत्ति (Objection ) दर्ज़ कर सकें।

• कब जारी होगा फाइनल रिजल्ट ?

जानकारों का मानना है कि आंसर की के बाद तीन चार दिनों के भीतर परिणाम जारी कर दिया जायेगा।

• पहले ही जारी हो गई है REET Question Booklet

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान और अजमेर ने 2022 के सभी पालियों का आंसर बुकलेट जारी कर दी है। उम्मीदवार अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर देख व डाउनलोड कर सकते हैँ।

यह भी पढ़ें :Charu majumdar: नक्सलवाद के जनक चारु की आज है 50वीं पुण्यतिथि, जाने कैसे हुई उनकी मौत?

• उम्मीदवार क्या करें?

आज किसी भी वक़्त अध्यापकों के लिये राजस्थान पात्रता परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी हो सकती है इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आंसर की की एक प्रति पास में रख लें ताकि उत्तर कुंजी जारी होने के बाद मिलान कर सकें।

• कब और कितने बजे आएगी आंसर सीट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज शाम किसी भी समय REET एग्जाम का आंसर की जारी हो सकती है!

• यहाँ देख सकते हैँ आंसर की

परिक्षार्थी आंसर की reetbser2022.in पर चेक कर सकते हैं।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.