Sidhu Moose Wala last song ‘SYL’ release : सिद्धू मूसेवाला की मौत के 26 दिन बाद रिलीज हुआ आखिरी गाना
Sidhu Moose Wala last song: सिंगर मूसेवाला के आखिरी गाने का टाइटल ‘एसवाईएल’ है, जिसका संबंध सतलुज यमुना लिंक नहर के मुद्दे से है। गाने में पंजाब के विभाजन से हरियाणा की पानी की मांग को पूरा करने के लिए रिलीज किए गए प्रोजेक्ट की बात कही गई है।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के निधन को 28 दिन हो चुके हैं, लेकिन अचानक हुई उनकी मौत के सदमे से कोई भी उबर नही पाया है। बता दें कि बीते गुरुवार मूसेवाला के फैंस के लिए स्पेशल दिन रहा, क्योंकि इस दिन सिंगर के आख़िरी गाने को रिलीज़ कर दिया गया है, जिसका टाइटल - ‘एसवाईएल’ (SYL) है। इस गाने को उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। बता दें कि एक दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक करोड़ों व्यूज़ मिल चुके हैं। बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की उनके गांव मनसा में 29 मई को गोली मारी गई थी, जहां अस्पताल में उन्हे मृत घोषित कर दिया गया था।
गाने में है तगड़ा मैसेज
सिंगर मूसेवाला के आखिरी गाने का टाइटल ‘एसवाईएल’ है, जिसका संबंध सतलुज यमुना लिंक नहर के मुद्दे से है। गाने में पंजाब के विभाजन से हरियाणा की पानी की मांग को पूरा करने के लिए रिलीज किए गए प्रोजेक्ट की बात कही गई है। इसमें नदी के पानी पर पंजाब के लोगों के अधिकार, उनके संघर्ष और जेल में पीड़ित सिख कैदियों के वास्तविक जीवन की घटनाओं को दर्शाया गया है। इस म्यूजिक - वीडियो के आखिर में पंजाब के पानी को बचाने के साथ - साथ पंजाब को सूखे की स्थिति से बचाने की बात कही गई है।
सोशल मीडिया पर मिल रहा प्यार
सिंगर मूसेवाला के इस आख़िरी गाने को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। कल रिलीज़ हुए इस गाने को अब तक करोड़ों व्यूज़ मिल चुके हैं। मूसेलवा के फैंस सोशल मीडिया पर भी गाने को प्यार जता कर अपने फेवरेट आर्टिस्ट सिद्धू मूसेवाला को याद कर रहे हैं और लिख रहे हैं - ‘ लीजेंड नेवर डाई’ ।
Legend never dies . They always live in hearts .#MoosewalaSYL_UnitesPHH#SidhuMooseWala pic.twitter.com/cxsom94UZa — Ishwar Pal Singh Toor (@Ishwarp07537935) June 24, 2022