Sonia Gandhi: सोनिया गांधी हुईं कोरोना पॉजिटिव, बैठक में शामिल कई नेता भी हुए पॉजिटिव
Sonia Gandhi Corona Positive: कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है उनके साथ बैठकों में शामिल होने वाले कई नेताओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उनके साथ बैठकों में शामिल होने वाले कई नेताओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सुरजेवाला ने बताया कि कल शाम यानि बुधवार की शाम को सोनिया गांधी को हल्की बुखार आई थी. टेस्ट करने पर पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं.
सुरजेवाला के मुताबिक सोनिया गाँधी ने फ़िलहाल खुद को आइसोलेट कर लिया है और उनका ईलाज चल रहा है. उनकी तबियत में सुधार हो रहा है और वो 8 जून से पहले ठीक हो जाएंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 8 जून को प्रवर्तन निर्देशालय ने सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. सुरजेवाला ने बताया कि 2-3 दिन में सोनिया गांधी की तबियत ठीक हो जाएगी और उन्होंने मुझसे कहा है कि 8 जून को नेशनल हेराल्ड मामले में वो ईडी के सामने जरूर पेश होंगी.
बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने आज राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया था मगर राहुल गांधी आज उपस्थित नहीं हो सके क्योंकि वो इस वक़्त विदेश में हैं. उन्होंने ईडी से आगे का वक़्त मांगा है.
नेशनल हेराल्ड केस क्या है
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने साल 2012 में ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर कांग्रेस नेताओ पर आरोप लगाया था कि कुछ नेताओं ने गलत तरीके से YIL यानि यंग इंडियन लिमिटेड के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया था कि यह पूरा खेल बहादुर शाह जफ़र मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2 हजार करोड़ की बिल्डिंग पर कब्ज़ा करने के लिए किया गया है.