नहीं रहे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फेम स्टार नट्टू काका।'बबीता जी 'उर्फ मुनमुन दत्ता ने नट्टू काका को याद कर किया भावुक पोस्ट
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फेम स्टार नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले सीनियर कलाकार घनश्याम नायक अब हमारे बीच नहीं रहे। रविवार 3 अक्टूबर को कैंसर की बीमारी से जूझते हुए उन्होने अंतिम सांसे ली।
प्रसिद्ध टी.वी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने दर्शकों के बीच एक विशेष ख्याति तो प्राप्त की ही है साथ ही हर एक किरदार से दर्शकों का भावनात्मक जुड़ाव भी है। अपनी सादगी और मासूमियत भरे लहजे से हंसी का तड़का लगाने वाले नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक का 3 अक्टूबर रविवार को कैंसर से जूझते हुए देहांत हो गया। ऐसे में उनके साथ काम करने वाले कई सितारे उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। साथ ही उन्होंने अपने-अपने तरीके से उन्हें याद कर शोक व्यक्त किया। जिनमें से बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर बेहद भावनात्मक पोस्ट साझा कर नट्टू काका को याद किया।
मुनमुन ने लिखा ‘पहली फोटो आखिरी मुलाकात की।‘ साथ ही उन्होने आगे लिखा कि सेट पर काका अपने स्ट्रगल की कहानियाँ सुनाकर हमेशा हमें प्रेरित किया करते थे। जीवन के सबसे खराब दौर में भी काका काफी सकारात्मक थे और उनका जीवन संघर्ष हमेशा याद रहेगा।
उन्होने बताया कि कई कीमो थैरेपी सेशन को झेलने के बाद उनकी आवाज ठीक है या नही इसके लिए उन्होने सैट पर सबको संस्कृत के दो श्लोक सुनाए थे। और सबने उनके लिए खड़े होकर तालियाँ भी बजाई थी।
मुनमुन आगे लिखती हैं कि पूरी टीम के लोगों के लिए उनके पास हमेशा अच्छे शब्द ही होते थे। वह सैट को अपना घर मानकर हमेशा पारिवारिक माहौल बनाए रखते थे। मेरा उनसे खास लगाव था मुझे वो डिकरी बुलाते थे। हम साथ बैठ हमेंशा उनसे कई कहानियां सुनते थे। वो मेरी स्मृति में हमेंशा सच बोलने वाले और बेहद क्यूट लगने वाले श्ख्स रहेंगे।
उनके करीबी बताते हैं कि घनश्याम हमेशा अभिनय करते रहना चाहते थे। उन्हें काम से छुट्टी लेना कतई पंसद नही था। शो मेकर्स लगातार उनके स्वास्थ्य के ठीक हो जाने की आस में थे, ताकि सैट पर उनकी वापिसी हो , पर पिछले दो दिनो से उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई थी।
जाना माना चेहरा थे घनश्याम नायक:
100 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम कर चुके घनश्याम नायक ने कई गुजराती फिल्मों और 300 से ज्यादा धारावाहिकों में अभिनय किया था।
गुजराती थियेटर में भी घनश्याम नायक जाना पहचाना नाम थे। इस साल के शुरूआती दिनों में घनश्याम जी ने तारक मेहता शो के लिए कई विशेष एपिसोङ्स की शूटिंग की थी जिन्हें अभी ऑन एयर नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े:जी- टीवी के धारावाहिक जोधा अकबर में सलीमा बेगम का किरदार निभाने वाली मनीषा यादव का हुआ निधन