दिल्ली की बसों के वश में होगा ट्रैफ़िक: जानिए क्या होंगे बड़े बदलाव
दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में 100 लो- फ्लोर AC और CNG वाली बसें जोड़ी गई, जानिए किन रुटों पर चलेंगी यह बसें ?
दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने 100 नई बसों को हरी झंडी दिखा दी है। बता दे की अब दिल्ली में बसों की संख्या बढ़कर 6,900 हो गई हैं।
सीएम केजरीवाल क्लस्टर स्कीम के तहत लो फ्लोर AC और CNG बसों को दिल्ली वासियों को समर्पित किया। राजघाट के डिपो पर आयोजित समारोह के दौरान केजरीवाल ने बसों को हरी झंडी दिखाई।
किन रूटों पर चलेंगी यह नई बसें ?
100 लो फ्लोर Ac और CNG वाली नई बसें दिल्ली के नौ अलग-अलग रुटों पर चलेंगे। घुम्मनहेड़ा में एक नया डिपो बनाया गया है। इस डिपो से अधिकतर बसें ग्रामीण क्षेत्रों के रूटों पर चलेंगी। दिल्ली के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को आपस में जोड़ेगी।
ग्रामीण रूट पर बस चलाए जाने पर सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रियों को मिलेगी सुविधा।
ग्रामीण बसों के यह रूट होगा।
-रूट नं0- 892
रूट नम्बर 892 की बस छावला स्कूल से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गेट-2 तक चलेगी।
-एयरपोर्ट एक्सप्रेस-8
एयरपोर्ट एक्सप्रेस-8 रूट पर नजफगढ़ टर्मिनल से आईजीआई टर्मिनल-2 तक बस चलेंगी।
रूट नं0 – 940
इस रूट पर मंगोलपुरी Q ब्लॉक से शिवाजी स्टेडियम तक बस चलेगी।
दिल्ली की नई बसों में अब यात्रियों को अनेक सुविधा मिलेगी। जिस प्रकार ट्रेनों में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट होता है, उसी तरह अब इन नई बसों में भी चार्जिंग पॉइंट की सुविधा मिलेगी। महिलाओं की सीट का रंग अब गुलाबी देखने को मिलेगा। बस के अंदर सुरक्षा के लिए 5 कैमरे होंगे साथ ही बाहरी हिस्से में भी 1 कैमरा होगा। सुरक्षा अलार्म, लो फ्लोर स्वचालित गियर शिफ्टिंग, दरवाजा खोलने वाले बजर के साथ तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी।
इलेक्ट्रिक बसें भी जल्द आएंगी दिल्ली की सड़कों पर
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मीडिया को जानकारी दी कि जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें भी आएंगी। गहलोत ने बताया कि फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते के अंदर 50 और इलेक्ट्रिक बस आएंगी। अप्रैल महीने तक 300 बसें लाने की योजना है।
दिल्ली के सीएम और परिवहन मंत्री का नई बसों के उद्घाटन के वक्तव्य
सीएम केजरीवाल ने नई बसों के चलाए जाने पर कहा कि “दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में आज से 100 लो-फ़्लोर AC CNG बसें भी जुड़ गई हैं। जो बाहरी दिल्ली के घुम्मनहेड़ा डिपो से दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्र में चलेंगी। आने वाले दिनों में कई CNG और इलेक्ट्रिक बसें भी आने वाली हैं"।
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री ने ट्वीट करके दिल्ली वासियों को शुभकामनाएं दी। गहलोत ने ट्वीट करके कहा -
बधाई। आज हमने 100 बसों को अपने बेड़े में जोड़ा। गहलोत ने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री केजरीवाल के गतिशील नेतृत्व के तहत दिल्ली में 2022 में अधिक से अधिक अत्याधुनिक बसे दिखाई देगीं। जिसमें 100% इलेक्ट्रिक बसे होंगी।