यूपीएसएसी  प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की जारी, यहां करें चेक

सिविल सर्विसेस एप्टीट्यूड टेस्ट (सीएसएटी) की परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की गई थी।  

Oct 11, 2021 - 20:06
December 10, 2021 - 10:43
 0
यूपीएसएसी  प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की जारी, यहां करें चेक
Image Source -APPSB.in

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के प्रारंभिक परीक्षा के सिविल सर्विसेस एप्टीट्यूड टेस्ट (सीएसएटी) और जनरल स्टडीज (जीएस)  की कई प्राइवेट कोचिंगओं ने आंसर की जारी की हैं। हालांकि  अधिकारिक तौर पर अभी यूपीएससी द्वारा आंसर की  जारी नहीं की गई  है।बता दें कि सिविल सर्विसेस एप्टीट्यूड टेस्ट (सीएसएटी) की परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की गई थी। तत्पश्चात जनरल स्टडीज (जीएस) की परीक्षा का आयोजन भी सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक किया गया था।

 

यूपीएससी  प्रीलिम्स जनरल स्टडीज के पेपर में यानी पहले पेपर  में भारतीय राजनीति, इतिहास, भारतीय अर्थव्यवस्था, भूगोल, कला और संस्कृति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और करंट अफेयर्स आदि विषयों पर 100 प्रश्न पूछे गए थे। लेकिन एप्टीट्यूड के आधार पर पेपर 2 यानी सिविल सर्विसेस एप्टीट्यूड टेस्ट में 80 प्रश्न पूछे गए थे।

 

UPSC CSAT यानि दूसरे पेपर आयोजन के बाद परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के साथ-साथ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवार nextias.com पर PSC Prelims 2021 GS, CSAT Paper के क्वेश्चन पेपर पीडीएफ, पूछे गये प्रश्नों और उनके विश्लेषण के साथ-साथ संभावित 'आंसर की' को देख सकते हैं।

https://www.nextias.com/previous-year-upsc-papers/cse-prelims-answer-key-2021

यह भी पढ़े:Neet exam 2021: पैटर्न बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया सख्त आदेश

 

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.