प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत लोगों को कम कीमत पर उपलब्ध हो रही जेनेरिक दवाएं

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर बाजार से कम कीमतों पर गारंटी के साथ जेनेरिक दवाएं उपलब्ध होती हैं। जानिए कौन-कौन सी दवाएं उपलब्ध हैं?

February 6, 2022 - 11:26
February 6, 2022 - 14:27
 0
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत लोगों को कम कीमत पर उपलब्ध हो रही जेनेरिक दवाएं
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना -फोटो : Social Media

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना की शुरुआत‬ 1 जुलाई 2015 को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई थी। इस योजना में सरकार का उद्देश्य उच्च जैनरिक दवाईयों के दाम बाजार मूल्य से कम करना था। सरकार द्वारा ‘जन औषधि केन्द्र’ बनाए गए हैं, जहां जेनरिक दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना केंद्र का मुख्य उद्देश्य

•आम नागरिकों को कुछ विशेष औषधियों के बारे में बताना तथा नागरिकों को अच्छी क्वालिटी और बहुत सस्ती दवाईयां उपलब्ध करवाना इस  योजना का मुख्य उद्देश्य है।

• जन योजना के तहत सरकार नागरिकों को 60 से 70 प्रतिशत कम रेट पर दवाइयाँ मुहैया कराएगी तथा सरकार पूरे भारत देश में लगभग एक हज़ार जन औषधि केंद्र खोलेगी।

• योजना का एक और मुख्य लक्ष्य नागरिकों को जेनरिक दवाइयाँ, ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध करवाना है।

जन औषधि केंद्र खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

अगर कोई गैर सरकारी संगठन (NGO), फार्मासिस्ट, डॉक्टर,चेरिटेबल ट्रस्ट, मेडिकल प्रैक्टिसनर, व्यवसायी, फार्मस्टिक और मेडिकल प्रैक्टिशनर जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन करता है तो उसे आधार, पैन, संस्था बनाने का सर्टिफिकेट एवं उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देना जरूरी होगा। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत औषधि केंद्र खोलने के लिए आपके पास कम से कम 120 वर्गफीट की जगह होनी चाहिए। इच्छुक व्यक्ति यह जगह किराये पर भी ले सकते हैं। इस योजना के तहत विकलांग, दिव्यांग तथा ST, SC आवेदको को जन औषधि केंद्र ओपन करने के लिए सरकार 50 हज़ार रूपये की दवाइयाँ अग्रिम रूप में प्रदान करती है।

इस योजना के तहत जन औषधि केंद्र खोलने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा 16 प्रतिशत तक का कमीशन दिया जाता है तथा इसके अलावा बिक्री के अनुसार इंसेंटिव भी उपलब्ध करवाया जाता है।

भारतीय जन औषधि परियोजना के लिए पंजीकरण कैसे करें

सबसे पहले http://janaushadhi.gov.in/online_registration.aspx की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

यहां होम पेज पर आपको “Apply for PMBJK“ पर क्लिक करके पंजीकरण कराना होगा।

जन औषधि केंद्र में मिलने वाली दवाएं

जनऔषधि केंद्रों में 600 प्रकार की जेनेरिक दवाएं उपलब्ध होती हैं। सभी प्रकार की जेनेरिक दवाएं कम कीमत में उपलब्ध कराने के लिए यह केंद्र खोले गए हैं।

दवा                जेनेरिक दवा       ब्रांडेड दवा

पैरासिटामोल   10 पैसे           1.5 रुपए

बी कॉम्प्लेक्स   10 पैसे           2 से 35 रुपए

सेट्रीजिन          20 पैसे           5 रुपए

इसी प्रकार अन्य दवाइयां भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में कम कीमतों पर उपलब्ध होती हैं।

भारतीय जन औषधि केंद्र योजना के लाभ क्या क्या हैं?

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत लोगों को जेनरिक दवाइयों के प्रति जागरूक करने का काम भी जन औषधि के तहत होता है।

• इस योजना के तहत बड़ी से बड़ी तथा घातक बिमारियों के इलाज के लिए जेनरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं, ये दवाइयाँ लोगों के बजट में भी होती हैं।

• जन औषधि योजना के तहत समय-समय पर जेनरिक मेडिसीन मुहैया कराने की ज़िम्मेदारी भी जन औषधि के तहत आती है।

• इस योजना के तहत कम रेट पर दवाइयाँ उपलब्ध कराने के साथ-साथ गुणवत्ता की भी गारंटी जन औषधि के तहत विक्रेताओं तथा नागरिकों को दी जाती हैं।

• प्रधानमन्त्री जन औषधि योजना के तहत 2 लाख रूपये तक की वितीय सहायता सरकार द्वारा दी जाती है।

• इस योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, आदिवासी क्षेत्रों तथा पूर्वोत्तर राज्यों में इंसेंटिव 15 % तथा इंसेंटिव की राशि 15 हज़ार रूपये हर महीने मिलती है।

जन औषधि योजना अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक बेहतरीन योजना है, जिसके तहत गरीब नागरिकों को बहुत राहत मिलेगी तथा सभी नागरिकों को जेनरिक मेडिसीन लेनी चाहिए जिसके तहत आपके पैसे की भी बचत होती है।