UP yoddha & jaipur pink panthers: जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को किया धराशायी

UP yoddha & jaipur pink panthers: यूपी योद्धा अपने पिछले 5 मैचों से अजेय थी। पिछले मैचों की फॉर्म को देखकर लग रहा था कि यूपी ये मैच भी जीत जायेगी। जयपुर ने टॉस जीता और यूपी की तरफ से परदीप पहली रेड करने आए लेकिन अंकुश ने उन्हें अपना शिकार बना लिया।

Nov 23, 2022 - 05:25
Nov 23, 2022 - 05:34
 0
UP yoddha & jaipur pink panthers: जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को किया धराशायी
UP yoddha & jaipur pink panthers

UP yoddha & Jaipur pink panthers: हैदराबाद के गाचीबोवाली स्टेडियम में ट्रिपल पंगा नाइट के शुरुआती मैच में यूपी योद्धा (UP Yodha)  का मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) से हुआ। जिसमें जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया।

अर्जुन के सामने यूपी योद्धा का चक्रव्यूह हुआ चकनाचूर

जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने मैच में बेहतरीन खेल दिखाया। पहले ही हाफ में जयपुर के रेडर्स ने आक्रामक रुख अपनाना शुरू कर दिया। अर्जुन देशवाल (Arjun Deshval) ने फिर से अपना जलवा बरकरार रखा। जयपुर ने मैच के पहले ही हाफ में मैच पर अच्छी पकड़ बना ली थी और उसके बाद जयपुर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इस मैच को 42–29 के भारी अंतर से मैच जीत लिया। यूपी योद्धा के स्टार रेडर और उनके कप्तान परदीप नरवाल(Pardeep Narwal) ने पहले हाफ में बहुत ही खराब खेल दिखाया लेकिन जब तक परदीप नरवाल अपनी फॉर्म में वापस आए और अपना जलवा बिखेरना शुरू किया। परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी और जयपुर पिंक पैंथर्स यूपी योद्धा के हाथों से मैच को बहुत दूर ले जा चुके थे। इस मैच में यूपी के डिफेंस ने खासा निराश किया। इस मैच में परदीप ने 14 तो वहीं अर्जुन ने 19 प्वाइंट लिए।

बता दें कि यूपी योद्धा अपने पिछले 5 मैचों से अजेय थी। पिछले मैचों की फॉर्म को देखकर लग रहा था कि यूपी ये मैच भी जीत जायेगी। जयपुर ने टॉस जीता और यूपी की तरफ से परदीप पहली रेड करने आए लेकिन अंकुश ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। इस मैच में यूपी की टीम दो बार ऑल आउट हुई । अर्जुन देशवाल के सामने यूपी
योद्धा ने अपने घुटने टेक दिए।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.