Nepal Election: नेपाल चुनाव में सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस पार्टी के फिर से कमान मिलने के आसार

विपक्षी पार्टियो की बात करें तो मुख्य विपक्षी पार्टी सीपीएन – यूएमएल 2 सीटें जीत चुकी है तथा 40 सीटों पर आगे है तथा इस पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली अभी तक अपनी सीट पर आगे बने हुए हैं।

Nov 23, 2022 - 18:49
Nov 24, 2022 - 08:37
 0
Nepal Election: नेपाल चुनाव में सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस पार्टी के फिर से कमान मिलने के आसार
Nepal Election

नेपाल में हुए संसदीय और प्रांतीय चुनाव के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई मतगणना में नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन बहुमत प्राप्त करता नज़र आ रहा है। वहीं अब तक मिल रही खबरों के अनुसार नेपाली कांग्रेस पार्टी 4 सीटें जीत चुकी है तथा 70 सीटों पर आगे है। वहीं नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा फिलहाल अपनी सीट से आगे चल रहे हैं।

वहीं विपक्षी पार्टियो की बात करें तो मुख्य विपक्षी पार्टी सीपीएन – यूएमएल 2 सीटें जीत चुकी है तथा 40 सीटों पर आगे है तथा इस पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली अभी तक अपनी सीट पर आगे बने हुए हैं। परिणामों में सीपीएन – माओवादी सेन्टर 14 सीटों पर आगे है तथा अन्य पार्टियों में राष्ट्रीय स्वन्त्रत पार्टी 11 सीटों , सीपीएन यूनिफाइड पार्टी 7 सीटों पर आगे हैं।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.