जम्मू–कश्मीर के सीआरपीएफ कैंप पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला की हुई पहचान, लश्कर–ए–तैयबा से है कनेक्शन
पिछले मंगलवार को एक बुर्का पहनी महिला ने सोपोर में स्तिथ सीआरपीएफ कैंप पर पेट्रोल बम फेक कर हमले को अंजाम दिया था। संपूर्ण घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिससे यह पता चलता है कि महिला ने तकरीबन शाम के 7 बजे बम फेंका था।
जम्मू–कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ कैंप पर एक बुर्का पहनी महिला ने पेट्रोल बम से हमला किया है। इस संदिग्ध महिला की पहचान कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार लश्कर–ए–तैयबा से महिला के कनेक्शन होने की आशंका है।
#WATCH Bomb hurled at CRPF bunker by a burqa-clad woman in Sopore yesterday#Jammu&Kashmir
(Video source: CRPF) pic.twitter.com/Pbqtpcu2HY — ANI (@ANI) March 30, 2022
एक बार फिर से जम्मू–कश्मीर में आतंकी गतिविधियों का सिलसिला तेज होता हुआ नजर आ रहा है। पिछले मंगलवार को एक बुर्का पहनी महिला ने सोपोर में स्तिथ सीआरपीएफ कैंप पर पेट्रोल बम फेक कर हमले को अंजाम दिया था। संपूर्ण घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिससे यह पता चलता है कि महिला ने तकरीबन शाम के 7 बजे बम फेंका था। घटना के बाद से ही स्थानीय पुलिस अलर्ट पर है और महिला की तलाश भी जारी है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने घटना के विषय में बात करते हुए कहा है कि ‘आरोपी महिला की पहचान हो चुकी है और उसे पकड़ने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, आरोपी महिला को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।’
The woman who hurled a bomb at the CRPF bunker in Sopore yesterday has been identified. She will be arrested soon: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/Wtj5zSvNOf — ANI (@ANI) March 30, 2022
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
मंगलवार, शाम 7 बजे की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। रिकॉर्ड की गई वीडियो के अनुसार, महिला के पास एक पेट्रोल से भरा हुआ बैग था जिसे महिला ने जलाया और फिर कैंप के ऊपर फेंक दिया। बम फेकते ही कैंप से आग की लपटें उठने लगी जिसे सीआरपीएफ जवानों ने बाल्टियों में पानी भर–भर कर बुझाया। इस घटना के कुछ ही देर बाद जवानों ने आग पर काबू पा लिया वहीं घटना के दौरान सीआरपीएफ कैंप में किसी के आहत होने की कोई भी खबर नहीं है।