National Doctors Day: क्यों मनाते हैं नेशनल डॉक्टर्स डे, जानिए क्या है इस दिन का इतिहास और महत्व
चिकित्सकों को सम्मान देने के लिए 30 मार्च को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। 30 मार्च 1933 को विंडर जॉर्जिया ने पहला चिकित्सक दिवस मनाया था।
30 मार्च यानी आज के दिन को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन चिकित्सकों को उनके समर्पण, त्याग व समाज में उनके योगदान के लिए सम्मान देने का दिन होता है। इस राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर हम अपने उन सभी चिकित्सकों को धन्यवाद देते हैं जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हमारी व हमारे समाज तथा देश की सेवा नि: स्वार्थ भाव से करते हैं जैसा कि हम सभी ने हाल ही में आई कोविड-19 महामारी के दौरान उनके सेवा व समर्पण के भाव को बहुत करीब से महसूस भी किया है।
हम इस बात से भी परिचित हैं कि स्वास्थ्य सेवा आज पहले से कहीं अधिक जटिल हो गई है। अधिक प्रगतिशील उपकरण व जानकारी के साथ चिकित्सकों के पास प्रत्येक दिन अपने रोगियों का उपचार करने के लिए एक भारी काम है। यह डॉक्टरों को सम्मान देने का दिन है व उनकी समाज में अहम भूमिका भी है तथा इस बात को यह दिन याद दिलाता है। हर शहर ,कस्बे, अस्पताल, सेना तथा ग्रामीण समुदायों में चिकित्सक अपने रोगियों के लिए बेहतर सेवा देने का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस कैसे मनाएं ?
- देर रात तक नि: स्वार्थ भाव से काम करने वाले और रोगियों की अडिग देखभाल करने के लिए अपने चिकित्सक को धन्यवाद दें।
- यदि आप पेशे से डॉक्टर हैं तो लोगों में अपने अनुभव को साझा करें ताकि आप की कहानी किसी व्यक्ति को कैरियर के रूप में चिकित्सा के लिए प्रेरित कर सके।
- सोशल मीडिया पर#NationalDoctorsDay का उपयोग करें।
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का इतिहास
30 मार्च 1933 को विंडर जॉर्जिया ने पहला चिकित्सक दिवस मनाया था। डॉक्टर चार्ल्स बी. बादाम की पत्नी यूडोरा ब्राउन बादाम चिकित्सकों को सम्मानित करने के लिए एक दिन घोषित करना चाहती थी। 1933 में इस प्रथम उत्सव पर समुदाय ने ग्रीटिंग कार्ड भेजें और मृतक डॉक्टरों की कब्रों पर फूल चढ़ाए।
21 फरवरी 1991 को राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश ने राष्ट्र के चिकित्सकों को उनके समर्पण व सशक्त नेतृत्व के लिए उन्हें सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की घोषणा की। आज हजारों चिकित्सक विभिन्न देशों में उन्नत उपचार के लिए नई-नई तकनीक की तलाश कर रहे हैं।