18 मार्च को आ रही है Zack Snyder की Justice League.भारत में ऐसे देख सकते हैं।
सुपरहीरो मूवीज़ के फैन्स बड़े निराले होते हैं। सभी फैन्स ने मिलकर यह मांग शुरू कर डाली कि ज़ेक स्नाइडर ने जो मूवी 75% बना दी थी उसे रिलीज़ किया जाय, और #ReleaseTheSnyderCut के साथ कैंपेन चला डाला।
नवम्बर 2017 में आई Justice League मूवी से लोगों को भारी निराशा हुई लेकिन 18 मार्च 2020 को आने वाली इसी मूवी के दूसरे वर्ज़न में ऐसी क्या ख़ास बात है कि लोग इसके लिए पागल हुए का रहे हैं।
2017 में आई DC यूनिवर्स की इस मूवी को निर्देशक ज़ेक स्नाइडर बना रहे थे, लेकिन बीच में उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली जिसकी वजह से उन्होंने मई 2017 में इस मूवी को छोड़ दिया था, लेकिन तब तक मूवी का 75% भाग बन चुका था। फिर इस मूवी को बनाने के लिए निर्देशक जॉस व्हेडन को ज़िम्मेदारी सौंपी गई। जॉस व्हेडन ने 2012 में आई "द एवेंजर्स" मूवी बनाई थी जो सुपरहिट रही। इस वजह से लोगों को भी उम्मीद थी कि ज़ेक स्नाइडर के जाने के बाद भी जॉस व्हेडन मूवी को संभाल लेंगे और एक बेहतरीन मूवी देखने को मिलेगी। लगभग पूरी मूवी को रीशूट किया गया। मूवी की लेंथ भी 3.5 घंटे से घटाकर 2 घंटे कर दी गई। लेकिन नवंबर 2017 में मूवी के रिलीज़ के बाद सबकी उम्मीद में पानी फिर गया। क्रिटिक्स से लेकर फैंस सभी को घोर निराशा हुई।
सुपरहीरो मूवीज़ के फैन्स बड़े निराले होते हैं। सभी फैन्स ने मिलकर यह मांग शुरू कर डाली कि ज़ेक स्नाइडर ने जो मूवी 75% बना दी थी उसे रिलीज़ किया जाय, और #ReleaseTheSnyderCut के साथ कैंपेन चला डाला। फैन्स के साथ मूवी में काम करने वाले एक्टर्स ने भी इसमें दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी और अनंतः अब जाकर 18 मार्च 2021 को यह रिलीज़ की जा रही है।
क्या ख़ास होगा ज़ेक स्नाइडर की जस्टिस लीग में ?
ज़ेक स्नाइडर की यह मूवी 242 मिनट यानी लगभग 4 घंटे की होगी। पहले इसे चार हिस्सों में रिलीज़ किया जाना था लेकिन अब इसे एक ही हिस्से ने रिलीज़ किया जाएगा जो 242 मिनट की होगी। ज़ेक स्नाइडर ने एक इंटरव्यू में यह भी बोला था कि 2017 में आई जस्टिस लीग मेरी बनाई जस्टिस लीग की मात्र 25% है इससे साफ़ होता है कि हमें लगभग एक नई ही मूवी देखने को मिलने वाली है। कई फैन्स का कहना है कि इसमें बैटमैन का नाइट मेयर भी दिखाया जाएगा, और आख़िरी लड़ाई में फ़्लैश टाइम ट्रैवल करके मरे हुए सुपरहीरो को ज़िंदा करेगा। अब इसमें कितनी सच्चाई है यह तो 18 मार्च को ही पता चलेगा।
भारत में कैसे देख सकते हैं यह मूवी?
18 मार्च को यह मूवी अमेरिका में HBO MAX पर आने वाली है पर घबराइए नहीं भारत में भी आप उसी दिन इस मूवी का मज़ा उठा सकते हैं। भारत में कई सर्विसेज इस मूवी को दिखाने वाली हैं जैसे Bookmyshow stream , Apple TV, Google play, Hungama play और tata sky.
इस सभी सर्विसेज में से किसी पर भी आप मूवी को रेंट में लेकर देख सकते हैं। Bookmyshow stream पर जाकर इसे आप प्रिबुक भी कर सकते हैं और 149 में रेंट पर ले सकते हैं।
बाक़ी सर्विसेज इस मूवी का कितना चार्ज लेंगी इसका फिलहाल पता नहीं है।