Zee News Anchor Sudhir Chaudhary Resignation: सुधीर चौधरी ने जी मीडिया ग्रुप से दिया इस्तीफा,इंडिया टीवी के साथ भी कर चुके हैं काम

Zee News Anchor Sudhir Chaudhary Resignation: ज़ी मीडिया ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसके साथ ही चौधरी कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक के पद पर भी नहीं रह गए हैं। मीडिया हाउस ने सुधीर चौधरी का पद संभालने के लिए मुख्य व्यवसाय अधिकारी अभय ओझा के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

July 3, 2022 - 21:11
July 5, 2022 - 21:09
 0
Zee News Anchor Sudhir Chaudhary Resignation: सुधीर चौधरी ने जी मीडिया ग्रुप से दिया इस्तीफा,इंडिया टीवी के साथ भी कर चुके हैं काम
Sudhir Chaudhary

जी मीडिया ने घोषणा की है कि जी न्यूज़ के मुख्य संपादक सुधीर चौधरी ने 1 जुलाई, 2022 से कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) के पद से इस्तीफा दे दिया है। ज़ी मीडिया ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसके साथ ही चौधरी कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक के पद पर भी नहीं रह गए हैं। मीडिया हाउस ने सुधीर चौधरी का पद संभालने के लिए मुख्य व्यवसाय अधिकारी अभय ओझा के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

चौधरी ने एस्सेल समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा को अपना त्याग पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि इस्तीफा उनका "स्वयं का उद्यम" शुरू करने के लिए उनके "आंतरिक विचार-विमर्श" के मद्देनजर आया है। उन्होंने भारी मन से जी न्यूज़ को छोड़ते हुए सुभाष चंद्रा का आशीर्वाद भी मांगा, उन्होंने लिखा है कि अगर उनका यह नया उद्यम सफल होता है, तो यह चंद्रा को भी बेहद गर्व और खुशी देगा।

सुभाष चंद्रा ने एक आंतरिक ईमेल में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने चौधरी को रहने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अपने विशाल प्रशंसक संख्या के आधार पर अपना उद्यम शुरू करने के अपने निर्णय पर दृढ़ पाया। चंद्रा ने कहा कि वह अपने सपने को साकार करने में चौधरी की प्रगति में बाधा नहीं डालना चाहते थे और उनके सफ़ल होने की कामना करते हैं। बता दें कि चंद्रा 8 जुलाई को कांस्टीट्यूशन क्लब में चौधरी के लिए विदाई भोज आयोजित करने की भी योजना बना रहे हैं।

जी मीडिया से ही शुरू किया था कैरियर

चौधरी के लगभग तीन दशकों के टीवी समाचार करियर में ज़ी मीडिया के साथ उनका घनिष्ठ और लंबे समय तक जुड़ाव देखा जा रहा है। जी मीडिया के साथ कैरियर शुरु करने वाले सुधीर साल 2003 में सहारा ग्रुप में शामिल होने के लिए जी मीडिया हाउस में अपनी नौकरी छोड़ दी थी, इसके बाद उन्होंने सहारा ग्रुप के सहारा समय - एक हिंदी समाचार चैनल शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए इंडिया टीवी के लिए भी काम किया था। हालांकि 2012 में वह ज़ी मीडिया में वापस लौट आए और तब से कंपनी के साथ जुड़े रहे।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.