Rajasthan News: बारां महोत्सव में बड़ा हादसा, एयर बैलून की रस्सी टूटने से कर्मचारी की दर्दनाक मौत
Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में गुरुवार को 35वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान एक बेहद दुखद हादसा हो

Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में गुरुवार को 35वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान एक बेहद दुखद हादसा हो गया। कार्यक्रम में उड़ाए जा रहे एयर बैलून के साथ एक कर्मचारी हवा में लटक गया। अचानक बैलून की रस्सी टूटने से वह ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ मौजूद थी। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उत्सव का अंतिम दिन बना मातम
बारां की स्थापना के 35 साल पूरे होने पर तीन दिवसीय ‘बारां महोत्सव’ का आयोजन किया गया था। गुरुवार को इस महोत्सव का तीसरा और अंतिम दिन था, जब यह हादसा हुआ। तुरंत घायल कर्मचारी को स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने मिलकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद कार्यक्रम को तत्काल स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
शोभायात्रा ने किया था जिले की विरासत का उत्सव
एक दिन पहले, बुधवार को, महोत्सव के तहत भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। शहर के ऐतिहासिक प्यारेरामजी मंदिर से शुरू हुई इस यात्रा ने बारां की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता की झलक पेश की थी। पारंपरिक वेशभूषा, लोक कलाओं और विविध झांकियों से सजी इस यात्रा में नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था। मंदिर में विशेष पूजा और तोप दागकर यात्रा की परंपरागत शुरुआत की गई थी।
पढ़ें ये खबरें
- पैपराजी को देखकर क्यों आग बबूला हो जाती हैं Jaya Bachchan, Shweta Bachchan ने किया था खुलासा …
- Bihar Lightning Death : बिहार में आसमान से बरसी मौत! आंधी-बारिश-वज्रपात ने 4 लोगों की ली जान; रहें सावधान…
- JP Nadda Odisha Visit: दो दिवसीय दौरे पर कल ओडिशा पहुंचेगें JP Nadda, ओडिशा को मिलने वाली है ये बड़ी सौगात…
- कनाडाई कॉमिक बुक ने डोनाल्ड ट्रंप-एलन मस्क को बताया ‘सुपरविलेन’, टैरिफ वार के बीच छाप दी ऐसी तस्वीर कि हो गया बवाल
- ‘महिला से पहचान होने पर नहीं मिल जाता रेप करने का लाइसेंस’, कोर्ट ने आरोपी की याचिका की खारिज, जानिए क्या है पूरा मामला