Watch Bachchan Pandey Movie online : होली के मौके पर सिनेमा घरों में जमा फिल्म बच्चन पांडे का रंग
Bachchan Pandey Movie Review: होली के मौके पर सिनेमा घरों में छाई अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey)। फिल्म में अक्षय कुमार और कृति सेनन के साथ–साथ पंकज त्रिपाठी, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज भी मुख्य भूमिका में हैं।
Bachchan Pandey: होली के त्योहार पर शुक्रवार को अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे रिलीज हो चुकी है। फिल्म में एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा सब कुछ है जो भी दर्शक देखना चाहते हैं।
रंगो के त्योहार होली पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में दर्शकों को अक्षय के अलग रंग देखने को मिलेंगे। फिल्म में अक्षय कुमार और कृति सेनन के साथ–साथ पंकज त्रिपाठी, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज भी मुख्य भूमिका में हैं। अक्षय कुमार की आने वाले फिल्मों की सूची में से इस फिल्म का इंतजार दर्शक कई दिनों से कर रहे थें।
निर्देशक– फरहाद समजी
IMDB रेटिंग– 6.4/10
भाषा– हिंदी
शैली– क्राइम/एक्शन
फिल्म की रीमेक है बच्चन पांडे :
बॉलीवुड में तमिल/तेलगु फिल्मों का रीमेक बनाने का चलन काफी चरम स्तर पर है। इसी चलन को बरकरार रखते हुए फरहाद समजी ने बॉबी सिम्हा के फिल्म जिगरथंडा का रीमेक बच्चन पांडे के रूप में बनाया है। बॉबी सिम्हा की फिल्म जिगरथंडा एक तमिल फिल्म है जो कि साल 2014 में रिलीज हुई थी।
Bachchan Pandey फिल्म की स्टोरी क्या है?
फिल्म की स्टोरी की बात करें, तो फिल्म की शुरुआत ही फिल्म बनाने से होती है। कृति सेनन इस फिल्म में मायरा नाम के किरदार में दिख रही हैं जो कि एक गैंगस्टर के जीवन पर फिल्म बनाना चाहती है। गैंगस्टर की तलाश करते हुए कृति और अरशद वारसी बघवा पहुंचते हैं, जहां उनकी मुलाकात बच्चन पांडे नाम के एक गैंगस्टर से होती है। बच्चन पांडे एक ऐसा गैंगस्टर है जिसका एक आंख और दिल दोनों पत्थर का है। फिल्म में अक्षय कुमार नकारात्मक रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म की शुरुआत से अंत तक कहानी मायरा पर टिकी हुई है कि मायरा बच्चन पांडे पर फिल्म बनाने में सफल हो पाती है या नहीं।
Bachchan Pandey फिल्म के किरदार:
अक्षय कुमार— बच्चन पांडे
कृति सेनन— मायरा देवेकर
जैकलीन फर्नांडीज— सोफी
अरशद वारसी— विशु
पंकज त्रिपाठी— गुरुजी भावेश भोपलो
संजय मिश्रा— बुफेरिया चाचा
अभिमन्यु सिंह— पेंडुलम
गौरव चोपड़ा— भीमा
बच्चन पांडे फिल्म का रिव्यू:
फिल्म की शुरूआत से अंत तक अक्षय कुमार अर्थात बच्चन पांडे छाए हुए हैं। अक्षय कुमार पहले भी बच्चन पांडे का किरदार फिल्म टशन में निभा चुके हैं जो साल 2008 में रिलीज हुई थी। फिल्म में एक्शन के साथ–साथ कॉमेडी और ड्रामा भी बेहतर रूप से पिरोया गया है। अक्षय फिल्म में नकारात्मक रोल में हैं और साथ ही बिहारी बोलते हुए भी नजर आते हैं। जैकलीन फिल्म में अक्षय कुमार की प्रेमिका के रूप में नजर आ रही है। कुल मिलाकर कहें तो फिल्म एंटरटेनमेंट से भरपूर है और साथ ही पैसा वसूल है।