Justin Bieber: अमेरिकन पॉपस्टार जस्टिन बीबर को हुई यह गंभीर बीमारी, हुए कई शोज़ कैंसल

Justin Bieber:जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए हुए वीडियो में अपने फैंस को अपने चेहरे के जरिए अपनी बीमारी के बारे में बताते नजर आ रहे हैं, जिसमे वह बताते है कि एक वायरस की वजह से उन्हें रैमसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) हो गया है।

June 12, 2022 - 09:46
June 13, 2022 - 05:35
 0
Justin Bieber: अमेरिकन पॉपस्टार जस्टिन बीबर को हुई यह गंभीर बीमारी, हुए कई शोज़ कैंसल
Justin Bieber

28 साल के अमेरिकन पॉपस्टार जस्टिन बीबर( Justin Beiber) दुनिया के फेमस गायकों में से एक है, उनकी पर्सनेलिटी और सिंगिंग के चलते उनकी फैन फॉलविंग वर्ल्ड वाइड है। उनकी आवाज का हर कोई दीवाना है पर क्या आप जानते हैं करोड़ो लोगों को दीवाना बनाने वाले जस्टिन इन दिनों एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो के जरिए शेयर की है, जिसमें वह अपने फैंस को अपनी इस गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी शेयर करते नजर आ रहे हैं। जस्टिन की बीमारी की न्यूज सुनकर उनके फैंस का दिल टूट गया है।

किस बीमारी से जूझ रहे हैं जस्टिन

जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए हुए वीडियो में अपने फैंस को अपने चेहरे के जरिए अपनी बीमारी के बारे में बताते नजर आ रहे हैं, जिसमे वह बताते है कि एक वायरस की वजह से उन्हें रैमसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) हो गया है। जिसके चलते उनके चेहरे की एक साइड पैरालाइज हो गई है और एक साइड बिलकुल नॉर्मल है, जिसकी वजह से पैरालाइज साइड पर वह आंख नही झपक पा रहे हैं ना ही उनकी नाक का हिस्सा हिल पा रहा है, वह एक ही साइड से स्माइल कर पा रहे हैं। इसके साथ ही वह वीडियो में बता रहे हैं कि इसी सब की वजह से वह अपने आने वाले शोज़ नही कर पाएंगे क्योंकि उनकी बॉडी को बेहतर होने के लिए आराम की जरूरत है। वीडियो में जस्टिन काफी परेशान और मायूस नजर आ रहे हैं। उनकी इस वीडियो के बाद कॉमेंट बॉक्स में फैंस के साथ साथ कई पॉपुलर सेलिब्रिटीज उनके लिए प्रार्थना और प्यार शेयर कर रहे हैं।

शो हुए कैंसल

जस्टिन बीबर बीतें समय में अपने नॉर्थ अमेरिकन जस्टिस वर्ल्ड टूर पर जाने वाले थे पर उनकी इस बीमारी के चलते उनके सभी शोज़ कैंसल हो चुके हैं, जिसमें वह वॉशिंगटन डीसी, टोरंटो और न्यूयॉर्क में परफॉर्म करने वाले थे। बता दें कि इसे कोविड - 19 की वजह से पहले दो और बार भी जस्टिन के शोज़ कैंसल हो गए थे। इसके अलावा उसके एल्बम की बात करें तो उनका लास्ट एल्बम साल 2021 में रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था।

क्या है रैमसे हंट सिंड्रोम!

अमेरिका के मेयोट क्लिनिक के अनुसार रैमसे हंट सिंड्रोम बीमारी चिकनपॉक्स वाले वायरस से होती है। चिकनपॉक्स ठीक हो जाने के बाद यह वायरस नसों में रह जाता है और फिर सालों बाद यह फिर से सक्रिय हो जाता है और फिर यह चेहरे की नसों को प्रभावित करता है, जिसके कारण चेहरा लकवाग्रस्त हो जाता है, जिसका असर आंखों और कानों पर पड़ सकता है। इस सिंड्रोम से पीड़ित कुछ लोग अपनी पलक नही झपका पाते हैं। इसमें कई बार आंखों की रोशनी भी धुंधली पड़ जाती है और सुनने की शक्ति पर भी असर पड़ता है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.