जम्मू कश्मीर के शोपियां में 3 TRF के आतंकी ढेर

सोमवार की शाम को जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के तुलरान गांव में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) - द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के तीन आतंकियों को मार गिराया। 

Oct 12, 2021 - 18:05
December 10, 2021 - 10:41
 0
जम्मू कश्मीर के शोपियां में 3 TRF के आतंकी ढेर
Image Source -Northeast

सोमवार की शाम को जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के तुलरान गांव में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) - द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के तीन आतंकियों को मार गिराया। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। वहीं आतंकवाद विरोधी अभियानों में दो बहुमंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

सरेंडर करने से आतंकियों ने किया इनकार:

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को आतंकियों के दक्षिण कश्मीर में तुलरान के एक घर में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जवानों ने फौरन तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद हुई जवाबी कार्रवाई में जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। 

बता दें कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया था और उनसे सरेंडर करने को कहा था, लेकिन वे हथियार रखने को राजी नहीं हुए। और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसकी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में उन्हें मार गिराया।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विट के द्वारा कहा, "#ShopianEncounterUpdate: लश्कर-ए-तैयबा (TRF) के 03 #आतंकवादी मारे गए। पहचान का पता लगाया जा रहा है। #हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। तलाश जारी है। आगे की जानकारी दी जाएगी।"

कई नागरिकों की हुई थी हत्या:

आईजीपी, विजय कुमार ने कहा, "मरने वाले आतंकवादियों में गांदरबल का मुख्तार शाह भी है, जिसने कुलगाम में मासूम बिहारी मजदूर, वीरेंद्र पासवान की हत्या की थी।"
प्रसिद्ध रसायनज्ञ एम एल बिंद्रू की उनकी फार्मेसी के पास हत्या के बाद पासवान की पांच अक्टूबर को शहर के हवल इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
बता दें कि आतंकवादियों द्वारा उस दिन बांदीपोरा जिले के नायदखाई इलाके में एक स्थानीय टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष मोहम्मद शफी लोन की भी हत्या कर दी गई थी।

दो और आतंकवादियों के मारे जाने की मिली खबर:

घंटों बाद, शोपियां के फेरिपोरा इलाके में एक मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “मारे गए आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा था। इलाके में ऑपरेशन जारी है।"
 

अभियान जारी, 5 जवान हुए शहीद:

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों के एक हमले में सेना के एक JCO समेत 5 जवानों के शहीद होने की भी खबर सामने आई है। सुरक्षा बलों की टुकड़ी खुफिया सूचना मिलने पर आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन के लिए पीर पंजाल के जंगलों में गई थी, जहां आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। 
बता दें कि घाटी में सोमवार को अन्य दो जगहों पर भी सुरक्षा बलों और आतंकियों का आमना-सामना हुआ था। बांदीपोरा के हाजिन इलाके के गुंडजहांगीर में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर के आतंकी इम्तियाज अहमद डार को मार गिराया। वहीं अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर रात शुरू हुई मुठभेड़ में सेना के जवानों ने 1 आतंकी को मार गिराया।


कई नागरिकों के मारे जाने के बाद आई आतंक विरोधी अभियान में तेजी:

घाटी में कई लक्षित हमलों में आतंकवादियों द्वारा सात नागरिकों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में तेजी देखी गई है।
जीओसी ने कहा कि नागरिकों की हत्या बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा, "सुरक्षा बलों और लोगों को सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए बहुत सावधान रहने की जरूरत है।" उन्होंने यह भी कहा कि सेना सतर्क है और नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें:काँग्रेस ने कहा सरकार जम्मू कश्मीर में नागरिकों की रक्षा करने में हो चुकी है असफल