एक अनार फायदे हजार; जानिए अनार के अजब-गजब फायदे
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहाँ न ठीक से व्यायाम हो पाता है, न ही हैल्थी खान-पान। ऐसे में एक अनार का रोज सेवन करने से न केवल अनार आपके चेहरे का ग्लो बढ़ता है ,साथ ही यह आपको जवां रखने में भी सहायक है।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहाँ न ठीक से व्यायाम हो पाता है, न ही हैल्थी खान-पान। ऐसे में एक अनार का रोज सेवन करने से न केवल अनार आपके चेहरे का ग्लो बढ़ता है ,साथ ही यह आपको जवां रखने में भी सहायक है।आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में न तो स्लीपिंग शेड्यूल काम करता है, न ही खानपान का रूटीन फॉलो हो पाता है। लेकिन एक अनार का सेवन आपको कई समस्याओं से निजात दिलवा सकता है।
◆पीलिया भगाएं दूर:
यदि आप पीलिया बीमारी से ग्रस्त हैं तो आपको बता दें कि अनार कई औषधीय गुणों का खजाना है। 200 ग्राम अनार के रस में बराबर की मात्रा में चीनी मिलाकर चाशनी बना लें और दो-दो चम्मच सुबह शाम इसका सेवन करें।
◆वजन बढाने में सहायक:
यदि आपको भूख न लगने की बीमारी है , या आप बैरी-बैरी के रोग से ग्रसित हैं तो ऐसे में अनार के रस में सेंधा नमक डालकर पीने से पाचन शक्ति बढ़ती है।
◆कील मुंहासों को करे दूर:
यदि आपके चेहरे पर कील मुंहासे है तो इसका ईलाज भी चमत्कारी अनार में ही छिपा है। अनार के छिलके को पीसकर उसमें शहद मिलाकर लगाने से न केवल मुँहासे दूर होते है साथ ही आपका चेहरा भी ग्लो करने लगेगा।
◆ काली खाँसी का जड़ से खात्मा:
अनार के छिलको को साफ कर बारीक पीस लें और तुलसी में नमक, सौंठ, मुलैठी, पीपल आदि को कूटकर एक चम्मच पाउडर शहद के साथ इसका सेवन करें। ऐसा करने से काली खाँसी भी दूर हो जाती है।
◆ मुंह के छालों पर है असरदार:
अनार के छिलकों को उबालकर उसके पानी से गरारे करना मुंह के छालोंऔर सांस की समस्या से निजात दिला सकता है।
यह भी पढ़ें:रोज केले का सेवन आपको बचा सकता है कई बीमारियों से