Hardik Patel: चुनाव से पहले हार्दिक पटेल के बदले सुर, रास आया बीजेपी का दामन

Hardik Patel:गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल को भाया बीजेपी का दामन, 15 हजार कार्यकर्ताओं के साथ आज ज्वाइन करेंगे बीजेपी

June 2, 2022 - 19:04
June 2, 2022 - 19:14
 0
Hardik Patel: चुनाव से पहले हार्दिक पटेल के बदले सुर, रास आया बीजेपी का दामन
Hardik patel joins BJP

Hardik patel joins BJP:गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को गुजरात विधानसभा से पहले कांग्रेस का दामन रास नहीं आ रहा था जिसके चलते उन्होंने 18 मई को कांग्रेस को बाय-बाय बोल दिया था और आज ट्विटर पर ऐलान किया कि "राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।"

हार्दिक पटेल के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ और पटेल के पुराने ट्वीट्स और वीडिओज़ का सहारा लेकर लोग उनपर हमला कर रहे हैं.

नोट: ट्वीट्स की सत्यता की पुष्टि The Lokdoot नहीं करता है.

बीजेपी से बैर

हार्दिक पटेल बीजेपी में आने से पहले किसी समय PM Modi के लिए यमराज और झूठा तथा गृह मंत्री Amit Shah के लिए गुंडा जैसे शब्द इस्तेमाल कर चुके हैं। बीजेपी विरोधी बयानों के कारण ही सोशल मीडिया से लेकर हर जगह हार्दिक पटेल चर्चा में भी रहते थे।

कांग्रेस के साथ संबंध

साल 2019 में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से हाथ मिलाया था। कांग्रेस ने 11 जुलाई 2020 को हार्दिक पटेल के हाथों गुजरात, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष की कमान सौंपी थी, लेकिन समय के साथ हार्दिक और कांग्रेस में दूरियां बढ़ती गई जिसके चलते उन्होने 18 मई को कांग्रेस पार्टी से अपना हाथ पीछे खींच लिया. जिसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहें थे कि वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.

बीजेपी में शामिल होने का ऐलान

पटेल ने एक पोस्टर जारी करते हुए कहा कि वो पटेल कमलम गांधीनगर में बीजेपी में शामिल होंगे। बीजेपी में शामिल होने से पहले वो साधु-संतो से आशीर्वाद लेंगे और उसके बाद गौ पूजा करेंगे. गौ पूजा करने के बाद वो अपने 15 हजार कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।



Alok Ranjan Alok Ranjan @ The Lokdoot