ईरान के जनरल सुलेमानी की बरसी पर इजरायल की दो न्यूज़ वेबसाइट हैक, जानिए क्या था सुलेमानी की हत्या का मामला ?

Israeli newspaper website hacked : ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की बरसी के मौके पर हैकरों ने इजराइली अखबार की वेबसाइट को हैक कर लिया।

January 4, 2022 - 17:38
January 4, 2022 - 18:49
 0
ईरान के  जनरल सुलेमानी  की बरसी पर इजरायल की दो न्यूज़ वेबसाइट हैक, जानिए क्या था सुलेमानी की हत्या का मामला ?
जनरल सुलेमानी -फोटो : Social Media

ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की दूसरी बरसी पर इजरायल की दो न्यूज़ वेबसाइटों को हैक कर लिए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। हैकर ने इजराइल की दो वेबसाइट यरुशलम पोस्ट और मारीव को निशाना बनाया। हैकर ने वेबसाइट पर इजरायल के परमाणु स्थल को उड़ाने की तस्वीर लगाई है। बीते कई दशकों से इजराइल का अघोषित परमाणु कार्यक्रम इसराइल के डिमोना शहर में चल रहा है।

क्या था जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का मामला ?

जनरल कासिम सुलेमानी को 2020 में इराक के बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले के दौरान मार दिया गया था। अमेरिका के रक्षा विभाग ने इस हवाई हमले पर एक बयान जारी करते हुए कहा था कि राष्ट्रपति के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने कासिम सुलेमानी की हत्या करके विदेश में अमेरिकी सैन्यकर्मियों की रक्षा के लिए निर्णायक रक्षात्मक कार्यवाही की है।

दूसरी ओर ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने इस मामले पर एक टिप्पणी जारी करते हुए कहा था कि ईरान और दूसरे देश इसका बदला लेंगे। सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान के लोगों में काफी आक्रोश देखा गया था। बता दें कि इस दौरान ईरान की मस्जिद पर लाल झंडा फहरा दिया गया था। जो इरानी संस्कृति के अनुसार युद्ध का संदेश होता है। हालांकि उस दौरान युद्ध जैसी कोई घटना देखने को नहीं मिली थी।

ईरान का दूसरा सबसे ताकतवर शख्स था सुलेमानी

ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के बाद ईरान में दूसरा बड़ा नेता सुलेमानी था। बता दें कि सुलेमानी कुद्स फोर्स का प्रमुख था। इस फॉर्स को अलग-अलग देशों में ईरानी हितों के लिए किसी का साथ तो किसी का विरोध करने के लिए जाना जाता था।
 
सुलेमानी की छवि ईरानी लोगों के भीतर हीरो के रुप  में जानी जाती है। सुलेमानी की ताकत को देखते हुए अमेरिकी खुफिया एजेंसी के पूर्व अधिकारी मैग्वायर ने  सुलेमानी पर टिप्पणी करते हुए अमेरिका के एक पत्रिका न्यूयॉर्क से कहा था कि - जरनल सुलेमानी मध्य पूर्व में अभियान चलाने वाले सबसे ताकतवर शख्स हैं।

सुलेमानी के समर्थकों ने दी श्रद्धांजलि

जनरल सुलेमानी को उनके समर्थकों और नेताओं ने दूसरी बरसी पर श्रद्धांजलि दी है। सुलेमानी को बगदाद स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। बता दें कि यह वही जगह  सलमानी की हत्या भी यहीं पर हुई थी। ईरान के राष्ट्रपति ईब्राहिम ने  सलमानी की दूसरी बरसी पर कहा, “पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप व पूर्व विदेश मंत्री पोम्पियो पर सुलेमानी की हत्या को लेकर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो ईरान बदला लेगा।“

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.