Jammu Kashmir: घाटी में फिर से निशाने पर हिन्दू, आतंकवादियों ने बैंक मैनेजर को मारी गोली

कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने राजस्थान के रहने वाले बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. पिछले 3 दिनों के भीतर टार्गेटेड किलिंग की यह दूसरी घटना है. घटना के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सच ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

June 2, 2022 - 20:50
June 3, 2022 - 00:16
 0
Jammu Kashmir: घाटी में फिर से निशाने पर हिन्दू, आतंकवादियों ने बैंक मैनेजर को मारी गोली
Vijay Kumar

लंबे समय से टार्गेटेड किलिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. आतंकी लगातार हिन्दुओं की पहचान कर गोली मार रहे हैं. वहीं पिछले 3 दिनों के भीतर टार्गेटेड किलिंग की यह दूसरी घटना है. कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने आज विजय कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. विजय राजस्थान के रहने वाले थे और कुलगाम के एक बैंक में मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत थे. गौरतलब है कि कुलगाम में ही 2 दिन पहले आतंकवादियों ने एक हिन्दू शिक्षिका की भी गोली मार कर हत्या कर दी थी.

आतंकियों के निशाने पर सरकारी कर्मचारी

घाटी में रहने वाले हिन्दू धर्म के लोग और सरकारी कर्मचारी आतंकियों के निशाने पर हैं जहां आतंकी धर्म पूछ कर लोगों को गोली मार रहे हैं. 2 दिन पहले ही आतंकवादियों ने एक हिन्दू महिला को गोली मार दी थी जो कुलगाम के एक स्कूल में पढ़ाती थी. उससे पहले आतंकियों ने राहुल भट्ट नामक एक सरकारी कर्मचारी की हत्या कर दी थी. जिसके बाद टार्गेटेड किलिंग को देखते हुए कश्मीरी पंडितों ने प्रदर्शन भी किया था. कश्मीरी पंडित सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे थे.

सरकार क्या कर रही है?

टार्गेटेड किलिंग की घटनाओं को देखते हुए जम्मू प्रशासन ने बुधवार को प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े और अन्य सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर तैनात करने का आदेश जारी किया था.

आपको बता दे कि बॉलीवुड फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files ने कश्मीरी पंडितो का मुद्दा एक बार फिर से गरमा दिया है. वहीं दूसरी कश्मीरी पंडितों का आरोप है कि सरकार ने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया है. फिल्म कश्मीर फाइल्स के रिलीज़ के बाद जिस तरह से कश्मीरी हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है वो कहीं न कहीं सरकार, फिल्म और उसके मेकर पर सवाल जरूर उठाता है.

Alok Ranjan Alok Ranjan @ The Lokdoot