सिंगर KK पर उठाए सवाल तो लोगों Rupankar Bagchi को ट्रॉल कर दिया, जानिए पूरा मामला

Rupankar Bagchi ने Singer KK की गायकी पर सवाल खड़े किए थे जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रॉल कर दिया और ट्विटर पर #BoycottRupankarBagchi ट्रेंड करने लगा। बता दें कि बागची एक बंगाली गायक हैं.

June 2, 2022 - 22:10
June 3, 2022 - 00:48
 0
सिंगर KK पर उठाए सवाल तो लोगों Rupankar Bagchi को ट्रॉल कर दिया, जानिए पूरा मामला
Rupankar Bagchi

बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर KK की मौत को अभी कुछ घंटे ही बीते थे कि उनके नाम पर विवाद शुरू हो गया. कोलकाता में 31 मई की रात को एक स्टेज शो के बाद केके की तबियत ख़राब हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. लेकिन उनकी मौत के लगभग 2 दिनों के बाद ऐसा क्या हुआ कि लोग Rupankar Bagchi को ट्रोल करने लगे, आइये जानते हैं.

क्या है विवाद?

यह सारा विवाद बंगाली गायक रूपांकर बागची के एक फेसबुक पोस्ट से जुड़ा हुआ है. बंगाली गायक Rupankar Bagchi ने केके की गायकी पर सवाल खड़े करते हुए फेसबुक लाइव पर केके के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और कहा था कि कौन है केके? हम सभी लोग केके से बेहतर गाते हैं. उड़ीसा, पंजाब, साउथ इंडिया को देखो, प्लीज बंगाली बनो. मुंबई को लेकर बंगाल के लोग इतना क्यों उत्तेजित हैं? लोगों को यह टिप्पणी अच्छी नहीं लगी और फिर लोगों ने सोशल मीडिया पर रूपांकर बागची की क्लास लगा दी.

बागची ने दी सफाई

पोस्ट के वायरल होने के बाद रूपांकर बागची ने सफाई देते हुए कहा कि वो किसी को ठेस नहीं पहुँचाना चाहते थे और ना ही केके के टैलेंट पर कोई सवाल खड़े किए थे. मैंने बस बंगाली आर्ट और कल्चर में दिलचस्पी कम होने पर सवाल उठाया था. लोगों ने उनकी बात को गलत समझा. दरअसल देखा जाए तो रूपांकर बागची को केके को लेकर बंगाली लोगों में जो क्रेज था उससे दिक्कत थी.

आपको बता दे कि केके ने बॉलीवुड सहित देश की अन्य फिल्म इंडस्ट्री को काफी गाने दिए हैं. केके की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी से लेकर सलमान खान ने दुःख और शोक प्रकट किया था.

Alok Ranjan Alok Ranjan @ The Lokdoot