Johnny Depp ने जीता मानहानि का केस, Amber Heard को देना होगा 15 मिलियन डॉलर का जुर्माना

Johnny Depp Case: हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच चल रहे मानहानि के केस में कोर्ट ने एम्बर हर्ड को दोषी पाया जिसके बाद कोर्ट ने 10 मिलियन डॉलर क्षतिपूर्ति और 5 मिलियन डॉलर दंडात्मक हर्जाने का भुगतान करने का आदेश दिया है

June 2, 2022 - 18:45
June 2, 2022 - 19:10
 0
Johnny Depp ने जीता मानहानि का केस, Amber Heard को देना होगा 15 मिलियन डॉलर का जुर्माना
Johnny Depp Vs Amber Heard

Johnny Depp Vs Amber Heard: हॉलीवुड सुपरस्टार और कप्तान जैक स्पैरो के उपनाम से प्रसिद्ध अभिनेता जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच चल रहे मानहानि के केस में कोर्ट का फैसला आ गया है. चर्चित केस पर पूरी दुनिया की निगाह थी. लोग बेसब्री से कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहें थे. इसी बीच लम्बी बहस और घंटो विचार-विमर्श करने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने एम्बर को दोषी पाया और जुर्माने के तौर पर अब एम्बर को 15 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 1 अरब 16 करोड़ रूपए जॉनी डेप को देने पड़ेंगे. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि जॉनी डेप ये साबित करने में सफल रहें कि एम्बर ने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है.

जॉनी डेप भी दोषी

कोर्ट ने एम्बर के साथ जॉनी डेप को भी कुछ मामलो में दोषी पाया जिसके बाद कोर्ट ने 2 मिलियन डॉलर का जुर्माना जॉनी पर भी लगाया यानि कि जॉनी डेप को भी अपनी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड को 2 मिलियन डॉलर की राशि जुर्माने के तौर पर देने होंगे. इस नतीजे पर पहुंचने में कोर्ट की 7 सदस्यों की जूरी ने 3 दिन का समय लिया.

फैंस में ख़ुशी की लहर

जॉनी डेप के फैंस काफी समय से इस घड़ी का इंतजार कर रहें थे. जैसे ही जूरी ने अपना फैसला सुनाया फैंस के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गई. फैंस जूरी हाउस के बाहर ही जश्न मानाने लगे. फैंस ने जूरी के फैसले का स्वागत किया और कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि जूरी सही का साथ देगी.

6 हफ़्तों में 100 घंटे से ज़्यादा की गवाही

जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बेच चल रहे क़ानूनी प्रकिया में कोर्ट ने पिछले 6 हफ़्तों के दौरान कई गवाहों के बयान दर्ज किये. 100 घंटो से अधिक की गवाहियां दर्ज हुई, घंटो बहस हुई. फैसला सुनाने से पहले विचार-विमर्श करने के लिए जूरी ने 3 दिन का समय लिया.

क्या था पूरा मामला

जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच चल रहे इस विवाद का आगाज़ साल 2018 में हुआ था. जॉनी डेप की पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड ने एक अख़बार के लिए लेख लिखकर बताया था कि जॉनी डेप ने उनके ऊपर घरेलू हिंसा की थी। जिसके बाद ये मामला हाईलाइट हो गया और जॉनी डेप ने एम्बर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कर दिया.

आपको बता दे कि साल 2015 में डेप और एम्बर ने शादी की थी. शादी के लगभग 2 साल के बाद ही ये कपल अलग हो गया था. शादी टूटने के 1 साल बाद एम्बर द्वारा लिखे गए लेख ने जॉनी डेप की जिंदगी में भूचाल ला दिया था जिसके बाद डेप को कोर्ट का की शरण में जाना पड़ा। कोर्ट सुनवाई के दौरान उनकी निजी ज़िन्दगी के कई सारे राज लोगों को पता चले. बता दें कि एम्बर द्वारा लिखे गए लेख के छपने के बाद जॉनी डेप को Disney Franchise ने बाहर कर दिया था.

Alok Ranjan Alok Ranjan @ The Lokdoot