COVID test: जानिए सांस से कोरोना का पता लगाने वाली डिवाइस के बारे में

इस डिवाइस का इस्तेमाल कोविड केंद्रों (Covid center) और अस्पतालों में किया जा सकता है। बता दें कि इस डिवाइस का नाम InspectIR COVID-19 Breathalyzer है तथा यह डिवाइस आपको तीन मिनट में कोरोना जांच रिपोर्ट सौंप देती है।

April 19, 2022 - 05:31
April 19, 2022 - 05:31
 0

लंबे महामारी के दौर के बाद मास्क की पाबंदियों में ढील मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी। परंतु फिर से कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखें तो लोगों की राहत अब छिनती नज़र आ रही है। परंतु इस बार लगातार कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच कोरोना (Covid test) की जांच के बाद रिपोर्ट आने के लंबे इंतज़ार की सबसे बड़ी समस्या से निजात मिलने जा रही है। जिसके बाद से लोगों को रिपोर्ट मिलने के लंबे इंतजार से राहत मिल पाएगी और मरीजों के इलाज में आने वाली परेशानियों में भी कमी आ पाएगी।

अमेरिकन खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने हाल ही में एक डिवाइस के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दी है। ये डिवाइस मरीज की सांस से ही पता लगा लेने में माहिर है कि कि उसे कोरोना है या नहीं। अब इस डिवाइस का इस्तेमाल कोविड केंद्रों (Covid center) और अस्पतालों में किया जा सकता है। बता दें कि इस डिवाइस का नाम InspectIR COVID-19 Breathalyzer है तथा यह डिवाइस आपको तीन मिनट में कोरोना जांच रिपोर्ट सौंप देती है। हालांकि अभी इस डिवाइस का इस्तेमाल केवल लाइसेंस प्राप्त अधिकारी की देख रेख में ही किया जा सकेगा।

वहीं FDA के सेंटर फ़ॉर डिवाइसेज़ एंड रेडियोलॉजिकल हेल्थ के डायरेक्टर डॉ. जेफ शुरेन के अनुसार इससे कोरोना की जांच ज्यादा आसान हो पाएगी तथा इस डिवाइस से मिलने वाला रिज़ल्ट 99.3 फीसदी सटीक होगा। इस डिवाइस की क्षमता की बात करें तो हर रोज़ इसकी मदद से 160 सैंपल्स की टेस्टिंग करना संभव हो पाएगी. वहीं एक महीने में इससे लगभग 64,000 सैंपल्स की जांच की जा सकेगी।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.