Jersey Trailer Review: shahid Kapoor की जर्सी मूवी के बारे में कुछ अहम जानकारियाँ
यह एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है जो 14 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि KGF चेप्टर 2 के क्लैस से बचने के लिए जर्सी की रिलीज़ डेट को बदल दिया गया।
शाहिद कपूर के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। शाहिद की मोस्टअवेटेड फिल्म जर्सी 22 अप्रैल को सिनेमा घरों में आने वाली है फिल्म में शाहिद एक क्रिकेटर के रूप में आपको नज़र आयेंगे।
यह एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है जो 14 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि KGF चेप्टर 2 के क्लैस से बचने के लिए जर्सी की रिलीज़ डेट को बदल दिया गया। कोरोना की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को पहले भी बदला जा चुका है लेकिन अब फिल्म सिनेमा घरों में आने के लिए बिलकुल तैयार है फिल्म में मृणाल ठाकुर, रोनित कामरा, पंकज कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म का लेखन और निर्देशन गौटम तिन्नानुरी ने किया है यह फिल्म 2019 में आयी तेलुगु फिल्म जर्सी का ही रिमेक है। कहानी हैदराबाद के एक छत्तीस साल के क्रिकेटर अर्जुन रायचंद की है जिसने दस साल पहले अपने क्रिकेट करियर को बंद कर दिया था और उसकी जिंदगी अभावों में गुजर रही थी लेकिन अपने सात साल के बच्चे की एक जर्सी चाहत के लिए वो फिर से क्रिकेट दुनिया में लौटता है।
ये बात जानने लायक है कि फिल्म के तेलुगु वर्जन का निर्देशन भी गौटम तिन्नानुरी ने ही किया था अब उम्मीद की जा रही है कि एक उपेक्षित खिलाड़ी की कशमकश, कसक और कल्पनाओं को उन्होंने तेलुगु फिल्म में जितने भावपूर्ण अंदाज में पेश किया था, रीमेक में भी वही गहराई दर्शकों को महसूस होगी। शाहिद काफी समय से इस फिल्म से जुड़ी जानकारियां और शूटिंग की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते आए हैं। खैर अब फैंस का इंतजार खत्म होने को है फिल्म आने वाले शुक्रवार को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।