DMRC ने कहा "सुबह 6.42 बजे आए हल्के भूकंप के झटके। नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी को पता भी नहीं"

आज सुबह दिल्ली  मेट्रो ने सुबह 8.07 बजे ट्वीट के द्वारा बताया कि हल्के भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। सबकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मैट्रो ट्रेनों को कम गती  में चलाया गया। हालांकि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की वेबसाइट पर इस संबंध में कोई जानकारी देखने को नहीं मिली।

July 26, 2021 - 19:46
December 8, 2021 - 14:20
 0
DMRC ने कहा "सुबह 6.42 बजे आए  हल्के भूकंप के झटके। नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी को पता भी नहीं"
Delhi Metro

आज सुबह दिल्ली  मेट्रो ने सुबह 8.07 बजे ट्वीट के द्वारा बताया कि हल्के भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। सबकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मैट्रो ट्रेनों को कम गती  में चलाया गया और अगले स्टेशन पर सभी ट्रेनों को कुछ समय तक रोक कर रखा गया। सेवाएं अब सामान्य रूप से चल रही हैं।

DMRC Tweet

नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी की वेबसाईट पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं -

जहाँ दिल्ली मेट्रो ने सुबह भूकंप का दावा किया वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी की वेबसाईट पर इसकी कोई जानकारी नहीं देखने को मिली । यह पहली बार हुआ है क्यूंकी नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी की वेबसाईट पर हर छोटी से छोटी  भूकंप की जानकारी दी जाती है। परंतु आज सुबह 6.42 बजे आए भूकंप की कोई जानकारी वेबसाईट पर देखने को नहीं मिली। 

क्या करें अगर महसूस हों भूकंप के झटके -

1.  अगर भूकंप आ रहा है तो सबसे पहले अपने घर के या जहां भी हो वहाँ के फर्श पर बैठ जाएं । 
2. फर्श पर बैठेते वक्त किसी मजबूत मेज या किसी और फर्निचर के नीचे अपने सिर और चेहरे को ढकें ।
3.   भूकंप  के झटके जब तक न रुकें अपने घर या बिल्डिंग के अंदर ही रहें । 
4.   अगर आप भूकंप की वजह से कहीं दब जाएं  तो रुमाल या किसी भी कपड़े से मुहँ को ढक लें । 
5.   खुद की मौजूदगी मलबे के नीचे जताने के लिए लगातार पाइप या दीवार को टकटकाते रहें ।