दिल्ली में हुई 100 mm बारिश से आमजन का हाल हुआ बेहाल

आज सुबह 8 बजे से दिल्ली में तेज बारिश शुरु हुई। पिछले 8 सालों की रिकार्ड तोड़ 100 mm बारिश ने दिल्ली को जन्मगन कर दिया।

July 27, 2021 - 16:35
December 9, 2021 - 10:07
 0
दिल्ली में हुई 100 mm बारिश से आमजन का हाल हुआ  बेहाल
PC: Mayank Patel

आज सुबह 8 बजे से दिल्ली में तेज बारिश शुरु हुई। पिछले 8 सालों की रिकार्ड तोड़ 100 mm बारिश ने दिल्ली को जन्मगन कर दिया। दिल्ली के इंडिया गेट ,राजपथ ,धोला कुआं ,प्रगति मैदान ,एयरपोर्ट रोड ,दिल्ली-मेरठ रोड आईटीओ ,मोतीबाग मेट्रो स्टेशन ,विकास मार्ग पर पानी घुटनों तक भर गया।
हाल यहां तक खस्ता हो गए की दिल्ली की डीटीसी बसों तक में पानी भर गया। जिसकी वज़ह से लोगों को सीटों पर चढ़ कर सफर करना पड़ा ।

किस इलाके में हुई कितनी बारिश

दिल्ली के पालम में 7 सेंटीमीटर, सफदरजंग में 10 सेंटीमीटर और आयानगर में 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई है। वहीं कोलकाता और दार्जिलिंग  में 7 सेंटीमीटर बारिश हुई। राजस्थान के चुरू और गुना में 9 सेंटीमीटर  बारिश दर्ज हुई ,वहीं ग्वालियर में 8 सेंटीमीटर की बारिश दर्ज़ की गई। मौसम विभाग ने बताया की पिछली रात से आज सुबह तक पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी  मध्यप्रदेश, मध्य महाराष्ट्रा, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हुई है । 

Delhi rain

देर आए दुरुस्त आए

भले ही दिल्ली में मानसून 16 दिन देरी से आया ,पर पिछले आठ साल के रिकार्ड को तोड़ 100 mm बारिश कर ये कमी पूरी कर दी। आमतौर पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुँच जाता है और 8 जुलाई तक पूरे देश में छा जाता है,  लेकिन इस बार 13 को दिल्ली पहुँचा। पिछले साल दिल्ली में मानसून 25 जून को आया था और 29 जून तक पूरे देश में छा गया था।