Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडरग्रैजुएट कोर्सेज के लिए शुक्रवार को आएगी पहली कटऑफ
शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय 65 कॉलेजों में अपनी पहली कटऑफ की घोषणा करने जा रही है। प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन होगी। छात्र विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.admission.uod.ac.in पर कटऑफ की जानकारी ले सकते हैं।
शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय ने 65 कॉलेजों में अपनी पहली कटऑफ जारी करने की घोषणा कर दी है। छात्र विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.admission.uod.ac.in पर कटऑफ की जानकारी ले सकते हैं। विभिन्न यूजी और पीजी कोर्स के लिए करीब 70,000 सीटें उपलब्ध हैं। एवं पिछले साल की तरह इस साल भी, डीयू की प्रवेश प्रक्रिया कोविड -19 महामारी के कारण पूरी तरह ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
दिल्ली विश्वविधालय की पहली कटऑफ प्रवेश के लिए छात्रों को 4 से 6 अक्टूबर तक का समय दिया गया हैं। सभी कॉलेजों को 7 अक्टूबर शाम 5 बजे तक छात्रों के प्रवेश स्वीकार करने की इजाजत दी गई हैं तथा,8 अक्टूबर को फीस भुगतान की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
बता दें कि इस वर्ष भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 12 के परिणामों में 90% तथा उससे भी अधिक अंको में बढ़ोतरी के कारण इस वर्ष भी कटऑफ अधिक होने की संभावना बताई गई है। इस बार लगभग 220,000 छात्रों ने 90 या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उनमें से 70,000 से अधिक छात्रों ने लगभग 95% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। तथा मुमकिन है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कटऑफ हाई रहे। जानकारी के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 250,000 आवेदकों में से लगभग 9,600 ने 99% और 100% के बीच में अंक प्राप्त किए हैं।
दूसरी कटऑफ 9 अक्टूबर को जारी की जाएगी जिसके तहत छात्रों को 11 से 13 अक्टूबर तक प्रवेश लेने का समय दिया जाएगा एवं फीस भुगतान की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर तक रहेगी।
उसी प्रकार तीसरी कटऑफ लिस्ट 16 अक्टूबर को डीयू की वेबसाइट पर जारी की जाएगी जिसके तहत 18 से 21 अक्टूबर के बीच प्रवेश लेने का समय दिया जाएगा। इसके उपरांत, एक विशेष कटऑफ सूची जारी की जाएगी जिसमें 25 अक्टूबर के बाद भी सीटें खाली रहती हैं तो उसी के तहत किसी छात्र को प्रवेश दिया जायेगा।