दिग्विजय ने उठाए मोदी के अमेरिकी दौरे पर सवाल

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पूछा, मोदी को कैसे मिली अमेरिका जाने की अनुमति।

September 24, 2021 - 17:11
December 10, 2021 - 09:12
 0
दिग्विजय ने उठाए मोदी के अमेरिकी दौरे पर सवाल
Digvijay Singh

प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिकी दौरा इन दिनों खूब चर्चाओं में है। जहां पूरे विश्व की मीडिया इस समय, मोदी के  तीन दिवसीय दौरे में लिए जाने वाले हर एक अहम निर्णय पर नज़र गड़ाए बैठी हैं, वहीं कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री के दौरे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिग्विजय ने ट्वीट करते हुए लिखा " मुझे जहां तक जानकारी है, प्रधानमंत्री मोदी ने कोवैक्सिन लगवाई थी जो अमेरिका में स्वीकृत नहीं है। क्या उन्होंने कोई और टीका लिया है या फिर अमेरिकी प्रशासन की ओर से उन्हें विशेष छूट दी गई है।"

रिजु दत्ता ने भी खड़े किए सवाल:

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले टीएमसी नेता रिजु दत्ता ने भी बुधवार को कुछ ऐसा ही ट्वीट कर विदेश मंत्री एस जयशंकर से जवाब मांगा था। उन्होंने ट्वीट में लिखा "प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका जाने की अनुमति कैसे मिली क्योंकि अमेरिका ने अभी तक भारत में निर्मित कोवैक्सीन को मान्यता नहीं दी है। उन्होंने आगे पूछा की क्या सारे नियम कर दाताओं के लिए ही हैं।"

विश्व स्वास्थ्य संगठन से नहीं मिली है मान्यता:

बता दें, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अभी तक भारत में निर्मित कोवैक्सिन को मान्यता नहीं दी है। इसी के साथ ना ही अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से इसे स्वीकृति प्राप्त हुई है। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से  कोवैक्सिन को मान्यता देने के लिए 5 अक्टूबर को एक बैठक प्रस्तावित की गई है। 

राजनयिकों को विशेष रियायत:

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़े विशेषज्ञों की मानें तो वैक्सीन का मामला कई देशों से जुड़ा होता है। हर देश के पास वह वैक्सीन नहीं हो सकती जिसे अमेरिका ने मान्यता दी हो। इसलिए ऐसे में राजनयिकों को विदेशी दौरों के  दौरान विशेष रियायत दी जाती है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश मे भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए शरद पवार की पार्टी NCP मैदान मे.

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.