HAPPY BIRTHDAY DIMPLE KAPADIA: डिंपल ने 16 साल की उम्र कर ली थी राजेश खन्ना से शादी,फिल्म ‘बॉबी’ से की थी अपने करियर की शुरुआत
DIMPLE KAPADIA: फिल्मों की दुनिया में डिंपल की सफलता की गति इसीलिए धीमी रही क्योंकि उन्होंने बहुत छोटी उम्र में शादी कर ली थी। अपनी पहली फिल्म ‘बॉबी’ से पहले ही 16 साल की डिंपल ने अपने से 15 साल बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी।
भारतीय फिल्म जगत की खूबसूरत एट्रेसेस में एक डिंपल कपाड़िया आज 65 साल की हो गई हैं, लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग वैसी ही है। डिंपल अपनी खूबसूरत अदाओं के साथ - साथ अपनी दमदार वर्सेटाइल परफॉर्मेस और समाज को रूढ़ियों को तोड़ते हुए बोल्ड रोल्स के लिए भी जानी जाती है।
शुरुआती जीवन
डिंपल का जन्म 8 जून 1957 में एक गुजराती परिवार में हुआ। उनके पिता चुन्नीभाई कपाड़िया एक बिसनेस मैन थे। वह चार भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं तथा उनका परिवार उस समय धनी परिवारों में से एक था, जिसके चलते उनकी परवरिश बहुत अच्छे तरीके से हुई। वहीं उनके परिवार के फिल्मी दुनिया से भी काफी अच्छे ताल्लुकात थे।
फिल्मी करियर
डिंपल के फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1973 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉबी’ से हुई, जब इंडस्ट्री के शो मैन राज कपूर ने उन्हें बॉबी फिल्म के लिए ऋषि कपूर की हिरोइन के रूप में कास्ट किया था। यह फिल्म डिंपल को रातोंरात शोहरत के आसमान पर ले गई लेकिन इस फिल्म के बाद ही उन्होंने अपने निजी जीवन के चलते फिल्मों से एक लंबा ब्रेक ले लिया, जो साल 1985 तक रहा। ब्रेक के बाद डिंपल ने सागर, दृष्टि, रूदाली, लेकिन, काश, दिल चाहता है जैसी कई बेहतरीन और हिट फिल्में दी।
16 की उम्र में की थी शादी
ऐसा कहा जाता है कि फिल्मों की दुनिया में डिंपल की सफलता की गति इसीलिए धीमी रही क्योंकि उन्होंने बहुत छोटी उम्र में शादी कर ली थी। अपनी पहली फिल्म ‘बॉबी’ से पहले ही 16 साल की डिंपल ने अपने से 15 साल बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। इस शादी से उन्हें दो बेटियां हुई ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना। जिसके चलते डिंपल ने फिल्मों को अलविदा कह दिया था। हालांकि यह शादी ज्यादा समय नही चल पाई और दोनों ने साल 1982 में एक दूसरे को अलविदा कह दिया। जिसके बाद डिंपल ने अपने फिल्मी करियर में वापसी कर ली थी ।
आज भी है एक्सपेरिमेंटल नज़रिया
डिंपल आज भी अपने किरदारों पर एक्सपेरिमेंटल नज़रिया रखती है। फाइंडिंग फैनी, इंग्लिश मीडियम, तांडव, थर्सडे जैसी फिल्मों व शो में उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया है, जिन्हें उनके फैंस ने खूब पसंद किया है। वहीं अगर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली है।