West Bengal: ममता बनर्जी की भवानीपुर वाली सीट से वोटर बनेंगे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, भाजपा ने पूछे सवाल
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, जो तृणमूल कांग्रेस के चुनावी सलाहकार है, ने ममता बनर्जी के चुनावी क्षेत्र भवानीपुर से मतदाता के रूप में नामांकन करवाया है।
बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले प्रशांत किशोर का नाम हाल ही में पश्चिम बंगाल के भवानीपुर चुनाव क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत किशोर 159 विधानसभा भवानीपुर से मतदाता हैं।
विपक्षी पार्टी भाजपा ने कहा की ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी के मुख्य सलाहकार प्रशांत किशोर के भवानीपुर चुनाव क्षेत्र में मतदाता के रूप में नामांकित होने से उन्हें ‘बहिरगातो’ कहा जा सकता है। भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी सप्तर्षि चौधरी ने ट्वीट कर लिखा,आखिरकार प्रशांत किशोर भवानीपुर के मतदाता बन गए। इसलिए, हमें यकीन नहीं है कि बंगाल की बेटी अब बहिरगातो (बाहरी) मतदाता के पक्ष में है या नहीं।'
प्रशांत किशोर, जो तृणमूल कांग्रेस के चुनावी सलाहकार हैं ने ममता बनर्जी के चुनावी क्षेत्र भवानीपुर से मतदाता के रूप में नामांकन करवाया है। भवानीपुर वही विधानसभा सीट है जहां 30 सितम्बर को उप चुनाव होने है और ममता बनर्जी इस चुनाव में खड़ी है। यह चुनाव ममता बनर्जी के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीट को जीतने के बाद ही वह राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर पद पर बनी रह सकेंगी।
प्रशांत किशोर के मतदाता बनने पर कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या तृणमूल कांग्रेस प्रशांत किशोर को पश्चिम बंगाल के भवानीपुर से राज्यसभा भेजने की तैयारी में है?
टीएमसी के नेता सौगात रॉय ने कहा,” मैं देखता हूं की इसमें कुछ गलत नहीं है वह एक भारतीय नागरिक है और किसी भी राज्य के वोटर बन सकते हैं। और दूसरी बात ये की अगर कोई राज्य सभा का चुनाव लड़ना चाहे तो उसके लिए उसे उस राज्य का वोटर होना जरूरी है। फिलहाल मैं उनकी योजना के बारे में नहीं जानता। बता दें कि इस महीने टीएमसी नेता ने राज्य सभा के पद से इस्तीफा दिया है।
फिलहाल ब्रेक पर है प्रशांत किशोर:
प्रशांत किशोर फिलहाल ब्रेक पर है और किसी भी चुनाव की रणनीति बनाने से खुद को दूर रख सकते हैं। उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि अगले साल मार्च से पहले वह कोई असाइनमेंट नहीं लेंगे।